नादिया में हुआ अनेक समस्याओं का निस्तारण

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021

बांसवाड़ा। जिले के पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जा रहे ’’ प्रशासन गांवों के संग ’’ अभियान शिविरों की कड़ी में बुधवार को छोटी सरवन पंचायत समिति के नादिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में अनेक आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया।

उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी मनोज सोलंकी ने बताया कि शिविर में राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, पीएचईडी,, कृषि, टीएडी, ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक कल्याण, आईसीडीएस, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति, आयोजना, पशुपालन, श्रम, आयुर्वेदिक, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, वन विभाग आदि विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने उपस्थित रहते हुए प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए ग्रामीणें को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाया।

शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर के दौरान 39 व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृति, 07 को पालनहार की स्वीकृति, 43 प्रधानमंत्री आवास के आवेदन, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 110 नवीन जॉब कार्ड, 952 जॉब कार्ड का सत्यापन, 605 मोबाइल नम्बर का अपडेशन, 4 जियो टेग, 86 रोजगार हेतु आवेदन पत्र तैयार किये गये।

इसी प्रकार चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाण-पत्र जारी किये जाने हेतु 6 व्यक्तियों की जांच चिकित्सा स्पेशलिस्ट से करवाई गई साथ ही 59 व्यक्तियों की बीपी एवं शुगर की जांच कराई गई।

कृषि विभाग द्वारा 15 मृदा नमूने का संग्रहण किया, 10 मृदा कार्ड बांटे जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत 73 पॉलिसियों का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 60 बड़े एवं 562 छोटे पशुओं का उपचार एवं 120 पशुओं का टीकाकरण किया गया वहीं पीएचईडी विभाग द्वारा 17 हैडपम्पों की मरम्मत की गई। इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा 86 नामान्तरण, 112 खात शुद्धि, 10 खाता शुद्धि, 112 बंटवारा, 63 मूल एवं जाति प्रमाण पत्र, 31 सीमाज्ञान, 5 राजकीय आवंटन, 17 रोडवेज पास तथा 17 ऋण वितरण जारी किये गये।

यह भी पढ़ें-नगर निगम जोधपुर के दिवंगत कार्मिक कायमसिंह शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित