बिजोलिया में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम रन 2.0 सहित अनेक कार्यक्रमो का आयोजन

सांस्कृतिक संध्या के साथ प्रदर्शनी का समापन

भीलवाडा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर की ओर से भीलवाडा जिले की बिजोलिया पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित बोहरा जी की बगीची मे आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी के तहत शुक्रवार को दूसरे दिन फिट इंडिया फ्रीडम रन के साथ-साथ मोटर सईकिल रैली, नये भारत की बदली तस्वीर पर पेटिंग, तथा आजादी का अमृत महोत्सव पर रंगोली के अलावा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इण्डिया फ्रीडम रन मे आदर्श धाकड विधापीठ के एनसीसी कैडेट ने उत्साह से भाग लिया एवं पुरूषो के द्वारा भी मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना एवं शम्भू लाल धाकड ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली उपखण्ड कार्यालय से रवाना होकर शक्करगढ चैराहा से होते हुए बोहरा जी की बगीची प्रदर्शनी स्थल पर पहुची। प्रदर्शनी के दौरान नए भारत की तस्वीर विषय पर आयोजित पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे बडी संख्या मे छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत के स्ंवतत्रता संग्राम से जुडे पहलुओं पर मौखिक प्रश्नौत्तरी तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता ग्राम पंचायत एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों बीच आयोजन किया।

प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी मे 15 स्टैण्डी/पैनल के माध्यम से 1857 से 1947 तक के स्वाधीनता संग्राम की प्रमुख घटनाओ को ऐतिहासिक चित्रो और विशेष जानकारी के साथ दर्शाया गया हैं।

यह भी पढ़ें-बांडी नदी रिवर फ्रंट डवलपमेंट से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा