एक अप्रैल से कई चीजें होने वाली है महंगी, जानें क्या-क्या महंगा होगा

तपती गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है, लेकिन आपके माथे पर पसीना बढ़ती महंगाई लाएगी। पेट्रोल-डीजल के दामों में पहले ही आग लगी है। खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़ ही रहे हैं। और अब एक अप्रैल से कई और चीजें महंगी होने वाली हैं।

गर्मी के पहले इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां एसी, कूलर, फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा देंगी। अगर आप कार या बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक अप्रैल से उसके लिए भी ज्यादा पैसे देने होंगे। हवाई यात्रा भी महंगी होने वाली है।

गर्मी शुरु हो गई है और फ्रीज, कूलर, एसी सहित इस सेगमेंट के लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड बढऩे वाली है। इससे पहले निर्माता कंपनियों ने ऐलान किया है कि एक अप्रैल से ज्यादातर आइटम के दाम बढ़ाए जाएंगे। साल में यह दूसरा मौका है जब कीमतें बढऩे वाली है। जनवरी में भी कंपनियों ने करीब 20 प्रतिशत दाम बढ़ाए थे।

कंपनियां महंगे कच्चे माल और उत्पादन लागत बढऩे को कारण बत रही हैं। इसके अलावा चीन से आने वाला कच्चा माल भी कम हुआ है। साथ ही ग्लोबल मार्केट में ओपन सेल पैनल एक महीने में करीब 35 प्रतिशत महंगा हुआ है। इससे पैनासोनिक, हायर और थॉमसन जैसे ब्रांड्स ने कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें-उच्चतम न्यायालय ने साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाना सही माना