SUV में मारुति का रहा दबदबा

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने नवंबर सेल्स का डेटा रिलीज कर दिया है। नवंबर में भी कार की सेल्स पर कोविड का असर देखने को मिला। भले ही बीते कुछ महीनों में ऑटो इंडस्ट्री में रिकवरी देखने को मिली है, लेकिन बीते साल की तुलन में ये आंकड़े निराश करने वाले हैं। नवंबर में पैसेंजर्स व्हीकल सेगमेंट में 2,86,469 यूनिट की बिक्री हुई। सितंबर 2020 की तुलना में 35% और अक्टूबर 2020 की तुलना में 15% की ग्रोथ रही।

मारुति का दबदबा बरकरार रहा

नवंबर 2020 में जिन टॉप-10 हैंचबैक और SUV की बिक्री हुई है उनमें मारुति का दबदबा देखने को मिला है। मारुति के 4 मॉडल स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, ऑल्टो, डिजायर, ईको और अर्टिगा टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहीं। वहीं, हुंडई की 2 (क्रेटा और ग्रैंड i10) और किआ सोनेट भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। नवंबर 2019 में मारुति की ब्रेजा और एस-प्रेसो टॉप-10 का हिस्सा थीं, जो इस बार लिस्ट से बाहर हो गईं। वहीं, हुंडई की इलाइट i20 और किया सेल्टॉस लिस्ट से बाहर रहीं।

स्विफ्ट बनी मोस्ट सेलिंग कार रही

नवंबर में लोगों ने मारुति स्विफ्ट को सबसे ज्यादा पसंद किया। इस कार की 18,498 यूनिट बिकी। हालांकि, नवंबर 2019 में स्विफ्ट की 19,314 यूनिट बिकी थीं। यानी स्विफ्ट की 816 यूनिट कम बिकीं। ठीक इस तरह, बलेनो की 17,872 यूनिट बिकीं। जो बीते साल नवंबर की तुलना में 175 यूनिट कम रहीं। इस बीच ऑल्टो की बिक्री में कंपनी को फायदा हुआ है। नवंबर 2019 में कंपनी ने 15,086 यूनिट बेची थीं, जबकि बीते महीने इसकी 15,321 यूनिट बिकी। यानी 235 यूनिट ज्यादा बिकी।