
पहले दिन जयपुर में हुई 300 से ज्यादा बुकिंग
जयपुर। मारुति सुजुकी के सभी मॉडल्स और तकनीकों के बारे में जानने के लिए कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से 2 दिवसीय महाबचत मेगा कार्निवाल का आयोजन होटल रॉयल हवेली में किया गया। कार्निवल का उद्घाटन मारुति सुज़ुकी के रीजनल मैनेजर अंशुल भारद्वाज, एसबीआई के डीजीएम भजन लाल, डीजीएम देशबंधु कटारिया, चीफ मैनेजर बच्चन सिंह मीणा, एयू फाइनेंस से शम्मी चौहान, सुंदरम से पल्लव श्रीवास्तव, कोटक से हर्ष गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर के किया। मेगा कार्निवाल के मौके पर जयपुराइट्स ने अपनी पसंदीदा मारुति सुज़ुकी कार की बुकिंग करवाई।
ग्राहकों को मिले आकर्षक उपहार
बुकिंग के दौरान कस्टमर्स ने 90,000 रुपए तक की महाबचत के साथ ही 3 ग्राम का सोने का सिक्का ओर अन्य उपहार अपने नाम किए। मारुति सुजुकी पहले ही जनवरी से गाडिय़ों की कीमत में बढ़ोतरी घोषणा कर चुकी है। स्थानिय डीलर ने बताया की कस्टमर के लिए दिसम्बर से बेहतर महीना गाड़ी खरीदने के लिए नहीं हो सकता जिसमें साल के सबसे बढिय़ा ऑफर के साथ पुरानी गाड़ी की बेस्ट वैल्यू, बेस्ट एक्सचेंज बोनस व सुनिश्चित 3 ग्राम सोने का सिक्का अपने नाम कर सकते हैं।