जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी की बिक्री में हुआ 4.3 फीसदी का इजाफा

मारुति सुजुकी, maruti suzuki
मारुति सुजुकी, maruti suzuki

पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,60,752 कारें बेची, जिसमें से 1,42,604 कारों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई है

नई दिल्ली। देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के लिए जनवरी, 2021 काफी अच्छी रही है। जनवरी, 2021 में कंपनी ने अपनी बिक्री में इजाफा दर्ज किया है। सोमवार को कंपनी ने बताया कि जनवरी में उसकी बिक्री में 4.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,60,752 कारें बेची, जिसमें से 1,42,604 कारों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई है। वहीं, जनवरी, 2020 में कंपनी की कुल 1,54,123 कारें ही बिकी थी। घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की जनवरी 2021 में थोक बिक्री 1,42,604 यूनिट्स रही। पिछले साल इसी अवधि की 1,42,250 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 0.2 फीसदी की वृद्धि हुई है।

निर्यात में 29.3 फीसदी की वृद्धि
हालांकि, निर्यात में 29.3 फीसदी की वृद्धि हुई क्योंकि वाहन निर्माता ने 12,445 यूनिट्स विदेशी बाजार में भेजे, जबकि पिछले साल यह 9,624 यूनिट्स थी। मारुति सुजुकी के निर्यात पोर्टफोलियो में सुजुकी जिम्नी कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर हाल ही में शामिल हुई है, जो दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है। टोयोटा और सुजुकी के गठजोड़ के रूप में मारुति सुजुकी, टोयोटा के दो रिबैज्ड मॉडल की बिक्री भी करती है। जनवरी 2021 में अन्य ओईएम उत्पादों के लिए एमएसआईएल की थोक बिक्री – ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के लिए 5,703 यूनिट्स रही। यह जनवरी 2020 में 2,249 यूनिट्स की तुलना में 153.6 फीसदी की बढ़ोतरी है। सियाज की बिक्री जनवरी 2020 में 835 यूनिट्स से बढ़कर जनवरी 2021 में 1,347 यूनिट्स हो गई। कार निर्माता ने सेडान कार की मांग में 61,3 फीसदी की वृद्धि के साथ सुधार दर्ज किया है।

इन सेगमेंट की बिक्री में आई गिरावट
कुल बिक्री में इजाफा होने के बावजूद मारुति सुजुकी ने मिनी और कॉम्पैक्ट व्हीकल की बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की है।

पिछले महीने इन सेगमेंट्स में आने वाली ऑल्टो, एस प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस और बलेनो जैसी कारों की 1,02,088 यूनिट्स बिकी हैं।

आमतौर पर कंपनी हर साल इससे लगभग आठ हजार अधिक यूनिट्स की बिक्री कर लेती थी। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी ने जनवरी में अपनी कुल बिक्री में इजाफा किया है।