मारुति लाएगी इलेक्ट्रिक स्मॉल एसयूवी

नई दिल्ली। मारुति भी इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में कदम रखने जा रही है। मारुति एक स्मॉल इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है। इस कार का कोडेनम मारुति सुजुकी वाईवाई8 है। सोर्स के मुताबिक इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम हो सकती है। जिसमें 200 से 300 तक की रेंज मिलने का अनुमान है। बीते साल टाटा पंच ने स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच को पेश किया था और कई लीक्स रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार कर रही है। ऑटो ब्लॉग्स वेबसाइट के मुताबिक, मारुति ब्रांड की यह कार जीरो एमिशन पर काम करेगी। इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है और इसका कोडनेम वाईवाई8 है। इसकी बॉडी एसयूवी टाइप की होगी। इस कार की सबसे बड़ी टक्कर टाटा पंच की इलेक्ट्रिक वर्जन से होगी।

टाटा मोटर्स ला चुकी है कई कार : टाटा मोटर्स पहले ही अपनी कई किफायती इलेक्ट्रिक कार को पेश कर चुकी हैं। इसमें टाटा टिगोर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी को पेश कर चुकी है और यह भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रही हैं। इसके अलावा टाटा इस साल के दौरान टाटा टिआगो ईवी, टाटा पंच ईवी और टाटा अल्ट्रोज ईवी को पेश कर सकती हैं।

टोयोटा की ईवी की तरह नजर आ सकती है

मारुति सुजुकी वाईवाई8 8 माइक्रोएसयूवी कार इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन के साथ दस्तक दे सकता है। यह टोयोटा की बीईवी की तरह नजर आ सकती है, जो ताइवान में मौजूद है। मारुति की यह कार 5 सीटर होगी। हालांकि इस कार प्रोडक्शन गुजरात स्थित प्लांट में हो सकता है। कंपनी हर साल इस इलेक्ट्रिक कार की 1.5 लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर सकती है। और इसे 2024 के आसपास पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी इन सभी बातों को कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है।