मारुति की नई मिड साइज एसयूवी का नाम होगा ग्रैंड विटारा

इतने रुपए में बुकिंग शुरू

मारुति सुजुकी ने सोमवार को पुष्टि की है कि ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देने वाली उसकी आने वाली मिड-साइज एसयूवी का नाम ग्रैंड विटारा होगा। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। मारुति अपनी इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी को 20 जुलाई को पेश करने वाली है। यह मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में मारुति की काफी बहुप्रतीक्षित एंट्री है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की राशि का भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। यह मॉडल मारुति के नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। जो लोग अपनी यूनिट बुक करना चाहते हैं वे नेक्सा डीलरशिप पर जा सकते हैं या आधिकारिक नेक्सा ऑनलाइन चैनल के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं।
मारुति सुजुकी के पास हाल ही में अपडेट की गई नई 2022 ब्रेजा और एस-क्रॉस सिर्फ दो एसयूवी हैं, जो आकर्षक मिड-साइज एसयूवी स्पेस में कोई जगह नहीं बना पा रही हैं। लेकिन सभी शेप और साइज के एसयूवी के लिए लगातार बढ़ती पसंद के साथ, मारुति अब एसयूवी सेगमेंट में एक प्रभावी दखल देना चाहती है जहां इसकी कोई मौजूदगी नहीं है। इस तरह, ग्रैंड विटारा न सिर्फ मारुति को पैर जमाने में मदद करेगी बल्कि मौजूदा दिग्गजों को चुनौती भी देती है।


प्रॉडक्शन मॉडल के नाम का चुनाव दिलचस्प है, क्योंकि मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपडेटेड ब्रेजा के नाम से विटारा को हटा दिया था। अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि नई मिड-साइज एसयूवी का नाम विटारा होगा। मारुति ग्रांड विटारा पर बड़ा दांव लगा रही है जिसे कर्नाटक में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्लांट में बनाया जाएगा। सुजुकी और टोयटा दोनों ने मिलकर नई मिड-साइज एसयूवी विकसित की है जिसे भारत में दोनों ब्रांड के तहत दो अलग-अलग मॉडल के रूप में बेचा जाएगा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 1 जुलाई को अर्बन क्रूजर हायराइडर को पेश किया और यह अपने सेगमेंट में पहला मजबूत हाइब्रिड वाहन होगा। मारुति भी आगामी ग्रैंड विटारा को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस कर रही है जो इसे प्रतिद्वंदियों के बीच एक अनोखी कार बना देगी।

यह भी पढ़ें : जून में भारत में बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी