द डिजाइन इंडिया शो में जुटे डिजाइनिंग के महारथी

The Design India Show

पुणे। आकर्षक डिजाइन पर चिंतन-मनन व मंथन के लिए पुणे के एक पांच सितारा होटल में देश-दुनिया के दिग्गज जुटे। द डिजाइन इंडिया शो (टीडीएस) के आठवें संस्करण में दिनभर चले सत्रों के बाद रात को डिजाइनिंग क्षेत्र से जुड़े क्रिएटिव लोगों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष चैंजिंग लैंडस्केप थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत पैनल डिस्कशन के साथ हुई। पहले सत्र में आईआईएम रायपुर के प्रोफेसर डॉ. संजीव प्राशर की अध्यक्षता में चैंजिंग लैंडस्केप ऑफ एजुकेशन विषय पर चर्चा हुई। इसमें स्कूल ऑफ डिजाइनिंग एंड इनोवेशन के डीन आनंदों दत्ता, मुदिता पसारी, अजिंक्या डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय के कुलपति हृदयेश देशपांडे आदि ने अपने-अपने विचार रखे। इसके बाद पूरे दिन में कई सत्रों का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के आरंभ में डिजाइन इंडिया शो के प्रमुख सुधीर शर्मा ने सबका स्वागत किया तो आभार इंडी डिजाइन के बिजनेस हेड तरुण ठक्कर ने जताया। आयोजन में अग्रणी कारोबार समूह, डिजाइन स्टूडियो और शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ एकजुट हुए और एकमंच पर आकर अपने हुनर, अनुभव और डिजाइनिंग क्षेत्र के सफर को साझा किया।

इन विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने अनुभवों को बांटा

चेंजिंग फंडामेंटल ऑफ इन हाउस स्टूडियो, चेंजेज इंफ्लुएंसिंग इंडिपेंडेंट डिज़ाइन स्टूडियो, ट्रैकिंग द चैंजिंग लैंडस्केप ऑफ द डिजिटल प्रिंटिंग इंडस्ट्री, ड्राइविंग द चेंज इन ऑटोमोबाइल डिज़ाइन, चेंजिंग ट्रेंड्स इन टेक्सटाइल मोटिफ्स एंड फैशन, वैल्यू ऑफ डिजाइनिंग कंपनी इन चेंजिंग इकोनॉमी, इवोल्यूशन ऑफ डिजाइन रिक्वायरमेंट्स इन द नॉर्थ ईस्ट आदि. स्पीकर्स के रूप में जाने-माने बिजनेस लीडर्स, डिजाइन स्टूडियो हेड्स और अकादमी क्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञों ने अपने अनुभवों को बांटा।

क्रिएटिव डिजाइनरों को मिला बेस्ट डिजाइन अवार्ड

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के रूप में इंडिया बेस्ट डिजाइन अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। इसमें डिजाइन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यों को करने वाले क्रिएटिव डिजाइनरों और उनके संस्थानों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के विजेताओं का चयन अंतरराष्ट्रीय पैनल की ओर से चयनित विशेषज्ञों की ओर से किया गया था।