मैक्सवेल और उस्मान ख्वाजा की ऑस्टे्रलियाई टीम में वापसी

इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय ऑस्टे्रलियाई टीम घोषित

सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सिंतबर में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय संभावित टीम घोषित कर दी है। ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर वनडे और टी-20 की सीरीज खेलना है, जिसका शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल और ओपनर उस्मान ख्वाजा की एक साल बाद वापसी हुई है।

मैक्सवेल और ख्वाजा ने पिछला वनडे जुलाई में 2019 वल्र्ड कप में खेला था। इनके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप की तिकड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है। जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श और नाथन कूल्टर नाइल को जगह नहीं मिली है।

वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम का सेलेक्शन हुआ

चीफ सेलेक्टर ट्रेवर होंस ने कहा कि अगले टी-20 वल्र्ड कप और 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम का सेलेक्शन किया गया है। अगला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। जबकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में होगा।

क्रिकेट की वापसी को लेकर काफी चुनौतियां

ऑस्ट्रेलिया टीम के एग्जीक्यूटिव जनरल मैनेजर बेन ओलिवर ने कहा कि कोरोना के बीच क्रिकेट की वापसी को लेकर काफी चुनौतियां हैं। इनसे निपटने के लिए जो कुछ हो सकेगा, हम करेंगे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ मिलकर क्रिकेट को शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-पीसीबी के साथ पेप्सी का एक साल का करार

ओलिवर ने कहा कि यह दौरा खिलाडिय़ों के लिए एक मौका है। वायरस जैसे हालात को लेकर सरकारी एजेंसी और ईसीबी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। खिलाडिय़ों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमट, रिले मेरेडिथ, माइकल नेसेर, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स, डी आर्की शॉर्ट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।