मायावती ने कहा योगी से कहा, निद्रोष लोगों को छोड़े सरकार

mayawati
mayawati

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तरप्रदेश में हिंसा को लेकर अब तक 164 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में नामजद 880 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की निंदा की है। साथ ही योगी सरकार से निर्दोष लोगों को छोडऩे की मांग भी की है।

 

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी में हिंसक प्रदर्शन के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ऐसे में जो लोग निर्दोष हैं उन्हें जांच पड़ताल करके छोड़ देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-जैसा कि विदित है कि बीएसपी हिंसक प्रदर्शन आदि के हमेशा खिलाफ रही है।