मेयो कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा वर्चुअल सेमिनार का आयोजन

डिजिटल मार्केटिंग अब किसी भी व्यवसाय के लिए विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है

‘डि़जिटल मीडिया: न्यू सॉल्यूशन्स फॉर ए न्यू नॉर्मल’ विषय पर आयोजित वर्चुअल सेमिनार में सभी प्रतिभागियों ने सर्वसम्मति से यह माना कि डिजिटाइजेशन और डिजिटल मार्केटिंग आज की जरूरत बन चुका है। महामारी के बाद, इसे व्यवसाय में शामिल करना या न करने का विकल्प नहीं रहा, बल्कि हर क्षेत्र में इसकी आवश्यकता और अधिक बढ़ चुकी है।

यह सेशन मेयो कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन दिल्ली (एमएएडी) द्वारा आयोजित किया गया था। सेमिनार में फाउंडर, स्पार्क पीआर, जगदीप सिंह; फाउंडर, एसटीसीएच ग्लोबल, समीर मुतरेजा; ब्रैंड स्ट्रैटेजी एंड स्ट्रूवर्डशिप के ग्लोबल हैड, शैल, राहुल मल्होत्रा; फेसबुक, इंस्टाग्राम – बिजनेस हैड- टेक, टेल्को, ऑटो, हेल्थ और एडटेक, प्रसनजीत बरुआ और डायरेक्टर, फेच कंसल्टिंग, पंखुरी हरिकृष्णन स्पीकर्स के रूप में शामिल थे। सेशन का संचालन फाउंडर, एनएफएक्स माइंडमैप, शिवजीत कुल्लर ने किया।

एक घंटे चले इस सेशन में जो बात उभर कर आई, वह यह थी कि किसी भी व्यवसाय के लिए, बड़ा हो या छोटा, विशेष रूप से महामारी के बाद, डिजिटल मार्केटिंग बहुत जरूरी है। इसके लिए किसी को व्यवसाय की प्रकृति को बदलने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसके सक्रिय प्रचार के लिए डिजिटल मार्केटिंग टूल को जरूर अपनाएं।

स्पीकर्स ने स्पष्ट रूप से कहा कि डिजिटल मार्केटिंग इतनी ज्यादा मुश्किल नहीं है, जितना कि हम सोचते हैं। यह काम हम किसी एजेंसी को सौंप सकते हैं या फिर अपने ऑफिस के किसी सदस्य से करा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन की बेसिक स्तर पर शुरूआत करने पर सलाह देते हुए, कहा कि- हमें कंटेट क्रिएटर, अच्छे और आकर्षक फोटो और वीडियो, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट, प्रभावी मैसेजिंग और फॉ़लोवर्स बढ़ाने की आवश्यकता होती है। इनफ्लूएन्सर्स का कुशलता से उपयोग भी जरूरी है।

जगदीप सिंह ने बताया कि पीआर के लिए भी डिजिटल टूल्स जैसे ऑनलाइन न्यूज लेटर, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा सकता है।

मेयो कॉलेज एलुमलाई मेम्बर्स के लिए जल्द ही डिजिटल मार्केटिंग पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को राज्यपाल ने किया नमन