महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने किया एसटीपी प्लांट का औचक निरीक्षण

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर
नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर
  • स्वच्छ शौचलाय अभियान के तहत सार्वजनिक शौचालयों का भी किया औचक निरीक्षण

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को महेश नगर सामुदायिक केन्द्र में वयोवृद्ध नागरिकों की सुविधाओं, एसटीपी प्लांट इत्यादि स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चैयरमेन रमेश चन्द्र सैनी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान महापौर वयोवृद्ध नागरिकों के लिए महेश नगर सामुदायिक केंद्र में विकसित की गयी सुविधाओं का वयोवृद्ध के अनुरुप नहीं होने पर महापौर द्वारा नाराजगी व्यक्त कर इन सुविधाओं को तुरंत प्रभाव से ठीक करने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिशाषी अभियंता मुख्यालय को दिए। इसके अतिरिक्त महापौर ने नगर निगम ग्रेटर द्वारा नवनिर्मित देहलवास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया।

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर
नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर

निरीक्षण के दौरान विकसित किये ट्रीटमेंट प्लांट के ट्रीटेड पानी का पुनः उपयोग करते हुए नगर निगम के पार्को में कर भूजल को सुरक्षित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत शहर के सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। इस अभियान का उद्देश्य शौचालयों की सफाई व्यवस्था और उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति का आकलन करना था। निरीक्षण के दौरान महापौर ने आमजन से शौचालय की सफाई व्यवस्था पर सीधा फीडबैक लिया, जिसमें उन्होंने कॉलेज के छात्रा और शौचालय का नियमित उपयोग करने वाले एक दुकानदार से बातचीत कर उनकी राय जानी।

महापौर ने निरीक्षण के दौरान शौचालयों में पानी की उपलब्धता, शौचालय परिसर और उसके आसपास की सफाई, सैनिटरी पैड मशीन, हैंड वॉश और डस्टबिन की उपलब्धता की भी जांच की। महापौर ने मौके पर उपस्थित शौचालय इंचार्ज को सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक शौचालयों की उचित देखभाल अत्यंत आवश्यक है, और आमजन के फीडबैक के आधार पर सुधार के सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।