दीपावली से पूर्व महापौर ने किया शहर का दौरा

  • कचरा डिपो साफ नही मिलने पर बीवीजी कम्पनी को नोटिस के निर्देष
  • मुख्य सफाई निरीक्षक को निलंबित करने के निर्देष

आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए महापौर शील धाभाई ने विभिन्न समितियों के अध्यक्षों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान बापू नगर जनता बाजार स्थित कचरा डिपो पर से दोपहर 2ः30 बजे तक भी कचरा नही उठाये जाने पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की और बीवीजी कम्पनी को नोटिस जारी करने के निर्देष जोन उपायुक्त को दिये।

महापौर ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिती बी एवं सी, गैराज समिती, लाइसेंस समिती, उपायुक्त सतर्कता, स्वास्थ्य एवं उपायुक्त मालवीय नगर जोन के साथ मालवीय नगर के वार्ड नं 150 से सफाई निरीक्षण प्रारम्भ किया।

इस दौरान जनता बाजार में दुकानदारों द्वारा किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया एवं 5 हजार रूपये कैरिंग चार्ज भी वसूला गया। इसके बाद जे एल एन मार्ग पर एसएमएस अस्पताल एवं बांगड अस्पताल के बाहर से अतिक्रमण हटवाया गया। यहां मौके पर गंदगी मिलने पर महापौर ने मुख्य सफाई निरीक्षक पवन कुमार को निलंबित करने के निर्देष दिये।

इसके बाद महापौर ने राजापार्क वार्ड नं 149 की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया यहां टूटी हुई सडक की शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देष भी महापौर ने दिये। टोंक रोड लक्ष्मी मंदिर सिनेमा के पास स्थित कचरा डिपो शाम 4 बजे तक नही उठाये जाने पर महापौर ने बीवीजी कम्पनी एवं सडक पर गंदगी पाये जाने पर वार्ड के सफाई निरीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देष जारी किये।

यह भी पढ़ें-झुंझुनूं की बेटी ने कांस्य पदक जीतकर किया देश का नाम रोशन