चिकित्सा मंत्री हेल्पडेस्क पर शिकायत दर्ज कराते ही होगा समस्या का समाधान

डॉ. रघु शर्मा, raghu sharma
डॉ. रघु शर्मा, raghu sharma

जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19 (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की गई। यहां प्रदेशभर में कोरोना से जुड़ी शिकायत दर्ज कराते ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि हेल्प डेस्क का प्रभारी निदेशक (आरसीएच) डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला को बनाया गया है। हेल्प डेस्क का संचालन 24 घण्टे (राउण्ड दी क्लॉक) तीन पारियों में होगा।

इस हेल्प डेस्क पर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेगा। यहां से संबंधित जिले के प्रशासन को शिकायत की जानकारी देकर समस्या का हरसंभव निदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में आम नागरिकों को कोरोना महामारी के कारण आने वाली समस्याओं का शीघ्र निवारण करने के लिए राज्य स्तर पर चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क शुरू की गई है।