मीनाक्षी कँवर राजपुरोहित “मीनू” “मुन्शी प्रेमचन्द समर्पण समाज गौरव 2021” से सम्मानित

राजस्थान की रहनें वाली मीनू ने साहित्य के क्षैत्र में ग्रामीण परिवेश से निकलकर अपनी प्रदेश स्तर पर एक अमिट पहचान बनाई है मीनू की कई उत्कृष्ट लेखों के लिए उन्हें प्रदेश स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है साहित्यकार मीनू नागौर की सबसें युवा महिला साहित्यकार है जिसनें अपनें माता पिता समाज व गाँव को बुलन्दी प्रदान की है राजपुरोहित मीनू को उत्कृष्ट साहित्यकारा के लिए 13 नवम्बर 2021 को जयपुर के प्रतापनगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में समर्पण संस्था द्वारा “मुन्शी प्रेमचन्द समर्पण समाज गौरव 2021” से सम्मानित किया गया,

इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत देश के अलग अलग प्रान्तों से अपनी राष्ट्रीय स्तर या प्रदेश स्तर पर आम जनहितेशी कार्यो के लिए अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने वालें समाज सेवी लोगों को आमंत्रित किया गया, संस्था के द्वारा भारत देश से चयनित हुए लोगों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा संसद नीरज डाँगी, सुदर्शन शेट्ठी पूर्व आई ए एस, उदयचन्द बारूपाल पूर्व न्यायाधीश एवम डॉ. दौलतराम माल्या संस्थापक समर्पण संस्था उपस्थित रहें ,,

यह भी पढ़ें-स्टैंडिंग कमेटी ने डीएनपी एनओसी की वजह से रुकी जैसलमेर म्याजलार भारत माला रोड अति शीघ्र आरंभ होने का दिया आश्वासन