जिला स्तरीय इन्वेस्ट समिट के आयोजन के लिए बैठक का हुआ आयोजन

धौलपुर। राजस्थान इन्वेस्टर समिट के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम इन्वेस्ट समिट धौलपुर का आयोजन करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने जिले के नवीन निवेशको एवं वर्तमान में कार्यरत इकाईयों के विस्तार हेतु निवेश करने वाली औद्योगिक इकाई तथा सेवा क्षेत्रा इकाई एवं अन्य व्यापारिक इकाईयों के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि को सम्बोधित करते हुए कहा कि 4 जनवरी 2022 को दारा पैलेस सैपऊ रोड़ धौलपुर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर प्रमोशन समिट का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र को निर्देश देते हुए कहा कि निवेशक सम्मेलन की तैयारियां अच्छी एवं इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न औद्योगिक इकाईयों एवं निवेश करने वाले निवेशको से सम्पर्क किया जाए। उन्होंने बताया कि समिट की पूर्व तैयारियों के तहत जिले एवं बाहर के संभावित निवेशकों से संपर्क किया जाए।

बैठक में उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रा कोटरा की भूमि के सीमांकन, औद्योगिक क्षेत्रा, स्टोन पार्क, सनौरा की राजकीय भूमि के प्रीमियम राशि तथा अमरनाथ मिल्क फूड द्वारा सीवर लाइन एवं विद्युत पोल की मरम्मत के सम्बन्ध में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर ने कहा कि जिला स्तरीय समिट का प्रचार-प्रसार जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र भीलवाड़ा की तर्ज पर होर्डिग्स, व्हाट्सएप, टेस्टीमोनियल, पीपटी, इन्वीटेशन से प्रचार-प्रसार कर निवेशकों से सम्पर्क किया जाए।

उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट समिट के दौरान जिले में उद्यमियों एवं एनआरआर, एनआरआई के आगमन के तहत ट्रेफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समिट स्थल पर अग्निश्मन वाहन की व्यवस्था एवं शहर के प्रमुख मार्गों पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र केके मीणा ने इन्वेस्ट समिट की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जयंत मोदी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-कोरोनाकाल से बाहर निकल घरों में पंहुच रहे खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पाद