आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेगा एक्सपोर्टस कॉन्क्लेव का शुभारम्भ

भारत सरकार द्वारा किये गये ‘‘ आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत दिनांक 24.09.2021 को ‘‘ मेगा एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव‘‘ का शुभारम्भ माननीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार के श्रीमान अर्जुनराम मेघवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर बीकानेर के दस्तकार एवं उद्यमियों द्वारा किये जा रहे एक्सपोर्ट के उत्पाद की एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसका माननीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री द्वारा अवलोकन किया।

श्रीमान अर्जुनराम मेघवाल अपने उद्बोधन में बीकानेर जिले में जैतुन के तेल के निर्यात की विपुल संभावनाऐं हैं इस हेतु बीकानेर जिले के किसानों को जैतुन की खेती करने के प्रोत्साहित किया जाना चाहिए साथ ही बतलाया कि वर्तमान में लूणकरणसर क्षेत्र में तेल रिफाईनरी स्थापित है अगर यहा के किसान जैतुन का उत्पादन करें तो यह एक बडा निर्यात का हब बन सकता है। बीकानेर जिले के पापड उद्योग में साजी संकट पर बोलते हुए कहा कि साजी का उत्पादन पाकिस्तान में होता है परन्तु वर्तमान में पाकिस्तान से आयात नहीं किया जा रहा है ओर बीकानेर जिला पाकिस्तान सीमा पर स्थित है तथा अनूपगढ, रायसिहनगर की भौगोलिक वातावरण साजी उत्पाद के लिए अनुकूल है साजी के उत्पादन के लिए यहां के किसानों को साजी उत्पाद के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।

बीकानेर जिले में वूल टैक्स प्रो के सहयोग से अगामी तीन माह में वूलन इण्डस्ट्रीज हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया जावेगा ओर बीकानेर में वूल इण्डस्ट्रीज हेतु पांच करोड की लागत से कॉमन फैसेलिटी सेंटर की स्थापना होने जा रही है जिसका 100 प्रतिशत अनुदान भारत सरकार द्वारा दिया जावेगा। बीकानेर में एग्रो फूड इण्डस्ट्रीज में बहुत संभावनाऐं है ओर यहां स्थापित उद्योगों को विभिन्न प्रकार की समस्याऐं आ रही है इस बाबत चेयरमैन, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण से व्यक्तिगत चर्चा करने पर उनके द्वारा बीकानेर में दो दिवसीय कार्यशाला अक्टूबर माह में आयोजित किये जाने की सहमति दी गई है।

श्री लेखराज महेश्वरी,पूर्व चेयरमेन, एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट ने राज्य में हस्तशिल्प महत्व की चर्चा करते हुए बीकानेर से निर्यात की असीम संभावनाओं के बारे मंे बतलाया उन्होंने हस्तशिल्प में अवाज का बहुत महत्व है अगर आप अपने शिल्प के बारे में सही तरह से बता सकते है तो आप बाजार में अपने उत्पाद की सही किमत पा सकते हैं। उन्होंने उत्पाद के डिजाईन एवं क्वालिटी पर जोर रखने का पूरजोर समर्थन किया।

यह भी पढें-शिविरों में प्राप्त विद्युत समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जाए : सावंत