मेघवाल समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत : जैन

मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान में जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित

बाड़मेर। प्रतिस्पर्द्धा के मौजूदा दौर में मेघवाल समाज को हर क्षेत्र मंे आगे बढ़ने की जरूरत है। विद्यार्थियांे को विभिन्न क्षेत्रांे में आगे बढने के लिए प्रेरित किया जाए। मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान में रविवार को जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने यह बात कही।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर जिला ऊंचाइयांे को छू रहा है। तेल-गैस खोज के साथ स्थानीय लोगांे की मेहनत की बदौलत बाड़मेर जिला हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। जैन ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को शिक्षा से जोड़ने के लिए छात्रावास बनाकर अनुकरणीय पहल की गई है।

उन्हांेने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के लिए समाज के गणमान्य लोगांे को पहल करनी होगी। उन्हांेने बढ़ते सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए समन्वित प्रयासांे की जरूरत जताई। उन्हांेने विद्यार्थियांे को अत्याधुनिक सुविधाआंे युक्त कोचिंग सेंटर एवं प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध करवाने के लिए कहा। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने संस्थान के लिए विधायक कोष से 50 लाख रूपए की घोषणा करते हुए कहा कि वे यथासंभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

विधायक जैन ने बालिका छात्रावास के लिए 10 बीघा भूमि आवंटित करवाने का भरोसा दिलाया। अध्यक्षीय उदबोधन मंे चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि युवाआंे को सोशल मीडिया से दूरी बनानी होगी। इसकी वजह से युवा वर्ग मुख्य धारा से भटक गया है। उन्हांेने संस्थान मंे सहयोग करने वाले भामाशाहांे का आभार जताते हुए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-गौसेवा कर दीपावली स्नेह मिलन किया गया!