मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल की सड़क हादसे में मौत

जोधपुर। मेहरागढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल की हादसे में मृत्यु हो गई है। सुबह रणकपुर में रुपल माता के मंदिर दर्शन के लिए जाते समय उनकी गाड़ी खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई। उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के राणकपुर घाट सेक्शन में उनकी इनोवा कार असंतुलित होकर करीब सौ फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें आग लग गई। हादसे में जसोल की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना पर सादड़ी व सायरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और खाई में गिरी कार व बॉडी को बाहर निकलवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 49 वर्षीय मेहरानगढ़ म्यूजिकल ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल रविवार को अकेले ही राणकपुर गए थे। वे महारानी बाग होटल में रूके। सोमवार सुबह होटल से करीब छह बजे वे रूपम माता मंदिर के दर्शन के लिए कार लेकर निकले। रणकपुर घाटे सेक्शन में झाला की छतरी के निकट उनकी कार असंतुलित होकर करीब सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। गिरते समय कार में आग लग गई जिसमें वे जिंदा जल गए। हादसे की सूचना पर सादड़ी से नगरपालिका की दमकल मंगवाकर आग बुझाई गई। उसके बाद काफी मशक्कत के बाद उनका जला हुआ शव बाहर निकाला गया।

जसोल की सड़क हादसे में दुखद मौत का समाचार सुनने के बाद परिजनों सहित राजपूत समाज में शोक की लहर छा गई। सोशल मीडिया पर राजपूत समाज के विभिन्न ग्रुपों में हादसे की जानकारी के साथ उनके फोटो शेयर कर शोक जताते हुए राजपूत समाज के लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

बता दे कि जसवंत सिंह जसोल के परिवार से ताल्लुक रखने वाले करणी सिंह जसोल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने देश-विदेश में ट्रस्ट के अनेक कार्यक्रम करवाए।
बालोतरा प्रधान रहे नाहर सिंह जसोल उनके पिता है और अच्छे साहित्यकार भी है। वह भी मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक रह चुके है।

शेखावत ने जताया शोक : मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल के आकस्मिक निधन पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गहरी संवेदना जताई और कहा कि सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकमय परिवार को यह आघात सहने हेतु शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि!