पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी जल्द भारत भेजा जा सकता है, हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी को डोमिनिका की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। चौकसी को व्हील चेयर पर कोर्ट के अंदर ले जाया गया। वह नीले रंग की टी-शर्ट और काला शॉर्ट्स पहने हुआ था। पेशी के दौरान यह उसकी सबसे पहली फोटो है।

इससे पहले चौकसी के मामले में डोमिनिका के हाईकोर्ट में 3 घंटे हुई सुनवाई हुई था। हाईकोर्ट की जज बर्नी स्टेफेन्सन ने ही चौकसी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था और चौकसी के मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी थी। यानी आज फिर सुनवाई होगी और चौकसी के प्रत्यर्पण पर भी फैसला आ सकता है।

हालांकि यह साफ नहीं है कि मेहुल को पहले एंटीगुआ भेजा जाएगा या सीधे भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया जाएगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोमिनिका सरकार ने चौकसी को भारत भेजने की बात कही है। वहीं एंटीगुआ सरकार पहले ही डोमिनिका से कह चुकी है कि चौकसी को सीधे भारत भेज देना चाहिए।

यह भी पढ़ें-जापान में अब एयरपोर्ट पर खड़े विमानों में शादिया हो रही, 30 लोगों को अनुमति