रेल परियोजनाओं बगैर विकास की कल्पना बेमानी: सांसद दीयाकुमारी

132
diya kumari.jpg
diya kumari.jpg

  • केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी से विभिन्न मांगों पर की विस्तृत चर्चा- 
  • -मेवाड़ और मेड़ता दर्शन का न्योता-
  • -भावना जाट के लिए रेलवे से मांगी सहायता- 

जयपुर। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि रेल परियोजनाओं को मूर्त रूप दिए बगैर विकास की कल्पना करना बेमानी होगा।

सांसद दीयाकुमारी की रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी से मुलाकात

रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी से मुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता की अंतिम आशा मोदी सरकार है, राजसमन्द में ब्रॉडगेज का सपना अगर कोई पूरा कर सकता है तो वो सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार ही पूरा कर सकती है।

कैट एवं मारवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने केन्द्रीय वित्त…

लोकसभा में बजट के द्वितीय सत्र के दौरान ही राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी से भेंट करते हुए क्षेत्र की लंबित मांगों और स्वीकृत परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने विस्तार से चर्चा की।

मेवाड़ और मेड़ता दर्शन का न्योता-

धार्मिक, ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के लिए प्रसिद्ध राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की वीर भूमि मेवाड़ के चारो धाम श्रीचारभुजाजी, श्रीनाथजी, श्रीएकलिंगजी और श्रीद्वारिकधीशजी के साथ मीराबाई के मेड़ता दर्शन करने का न्योता दिया।

धरातल पर शेयर बाजार, 2000 अंक गिरा संसेक्स

रेलवे की विभिन्न मांगों पर की चर्चा-

सांसद दीयाकुमारी ने

मावली से मारवाड़ रेलवे लाइन का आमान परिवर्तन,

मेड़ता से पुष्कर नई रेलवे लाइन,

नाथद्वारा से ब्यावर नई रेलवे लाइन का सर्वे,

कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का रेण, ग़ोटन,

सेंदडा, व ब्यावर में स्टॉपेज,

नाथद्वारा से भीलवाड़ा नई रेलवे लाइन,

चांदारूण में फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज,

बर से बिलाड़ा वाया जेतारण नई रेल लाइन और वर्तमान में मावली से मारवाड़ मीटर गेज लाइन पर चलने वाली ट्रेन के क्रॉसिंग और ठहराव को पूर्वव्रती समयसारणी के अनुसार ही करने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया।

अशोक लेलैंड लाइट कमर्शियल व्हिकल्स ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में…

सांसद ने बताया – क्यों है क्षेत्र में ब्रॉडगेज की आवश्यकता ?

चर्चा के दौरान सांसद ने कहा कि राजसमन्द संसदीय क्षेत्र मार्बल बहुल क्षेत्र है जहां देश और विदेश के मार्बल व्यवसायी आते हैं।

मार्बल के साथ ही ग्रेनाइट, सीमेंट, जिंक और टायर जैसे बड़े उद्योग विद्यमान है। यहां विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है।

भीम और ब्यावर जैसे क्षेत्रों से हजारों की संख्यां में नोजवान भारतीय सेना में भर्ती होते हैं इसलिए सामरिक दृष्टिकोण से भी इस क्षेत्र को ब्रॉडगेज की तत्काल आवश्यकता है।

राजसमंद की बेटी भावना जाट के लिए रेलवे विभाग से मांगी सहायता-

सांसद दीयाकुमारी ने रेल राज्य मंत्री से भावना जाट का परिचय एवं सहायता की मांग करते हुए कहा कि राजसमंद के रेलमगरा तहसील के काबरा गांव की बेटी भावना जाट ने रांची में नेशनल वाकिंग चैंपियनशिप में नए राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया ।

स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक क्वालीफाई करते हुए राजस्थान का ही नहीं पूरे देश को भी गौरवान्वित किया है विभाग को इसकी हर सम्भव सहायता करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने भावना जाट का अभिनंदन करते हुए ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।

मुलाकात के बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी ने विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के साथ ही जल्दी ही राजसमन्द संसदीय क्षेत्र का दौरा करने की स्वीकृति दी।