नियमित आपूर्ति व विद्युत व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोटा. तलाव गांव, क्रेशर बस्ती व बरड़ा बस्ती में लंबे समय से गड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी व व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार करने की मांग को लेकर महावीर नगर मंडल अध्यक्ष संजय निझावन के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि दशकों से बसी इन बस्तियों में सैंकड़ों परिवारों के करीबन 15 हजार लोग निवास करते हैं लेकिन बिजली कंपनी की लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्थानीय लोगों को विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ रहा है।

मंडल अध्यक्ष निझावन ने बताया कि बिजली कंपनी ने स्थायी शुल्क के लालच में बिजली के मीटर लगाए हैं, कंपनी स्थायी शुल्क के नाम पर लोगों से मोटी रकम भी वसूल करती है लेकिन पूर्व में बिजली विभाग की ओर से बनाए गए आपूर्ति तंत्र को विकसित नहीं करना चाहती। आए दिन गौवंश खुले ट्रांसफॉमर्र के कारण करंट की चपेट में आ जाते हैं। पोल की मरम्मत नहीं की जा रही है।

कई स्थानों पर लाइनों के तार काफी नीचे लटक रहे है। इसके कारण भी स्थानीय लोगों में हादसे का खतरा बना रहता है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय निवासी कई बार कंपनी के अधिकारियों को आग्रह कर चुके हैं। लेकिन कंपनी के विभागीय अधिकारी वन विभाग की अनुमति नहीं होने सहित पुराने विद्युत तंत्र का हवाला देकर इसका स्थायी समाधान खोजने में असमर्थता जताते हैं।

भाजपा नेताओं ने जिला कलक्टर से मामले में संज्ञान में लेकर वन विभाग व बिजली कंपनी के अधिकारियों को तलाव गांव, क्रेशर बस्ती व बरड़ा बस्ती में विद्युत तंत्र विकसित करने व अतिशीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए निर्देशित करने की मांग की। इस दौरान शहर महामंत्री जगदीश जिंदल, जिला कार्यसमिति सदस्य कीर्तिकांत गोयल, मंडल महामंत्री युगल मेहरा, उपाध्यक्ष शिवराज तिवारी, रेखा सिंह, मंत्री प्रकाश मेहरा, जालिम सिंह, राजु बना, गणपत विश्वास, लालचंद वैष्णव, मुकेश पंकज, उमाशंकर कुशवाह, श्याम सेन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-त्याग ऐसा होना चाहिए कि उसके प्रति आसक्ति नहीं हो : सुनील सागरजी