एबीवीपी जोधपुर कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  • एबीवीपी ने पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं पर लाठीचार्ज करने कि निंदा
  • माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कुलपति को इस्तीफा दिलाने की मांग की

बाड़मेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर कार्यकर्ताओं द्वारा जोधपुर महानगर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर गत दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा एबीवीपी के छात्र व छात्राओं पर लाठीचार्ज को लेकर जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा के नेतृत्व में स्थानीय जिला कलेक्टर को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को इस्तीफा दिलाने की मांग की। नगरमंत्री खिलेश शर्मा ने बताया कि जोधपुर महानगर एबीवीपी के कार्यकर्ता 15 सूत्री मांगों को लेकर शांति पूर्वक विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं को कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया उससे कई कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं गंभीर रूप से चोटिल हो गए है वह अपने हक की लड़ाई को लड़ रहे थे ऐसा करना विद्यार्थी के साथ अन्याय है।

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य भारती माहेश्वरी ने कहा कि पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं पर लाठी चार्ज करना एवं अभद्रता धक्का-मुक्की जैसा कृत्य किया गया है गलत एवं निंदनीय है एक तरफ देश में नारी को देवी का दर्जा दिया जाता है दूसरी तरफ ऐसी हरकतें करना शर्मनाक है। जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा ने कहा कि कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में अराजकता का माहौल फैलाने की कोशिश की गई थी स्थानीय जिला कलेक्टर को माननीय राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर कुलपति महोदय को इस्तीफा देने की मांग की।

यह भी पढ़े: भाजपा विधायक प्रताप लाल भील के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज

जिला सहसंयोजक मनोहर चारण ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की उपयुक्त सभी मांगों को नहीं माने जाने तक परिषद के द्वारा पूरे देश भर में आंदोलन की मुहिम को थोड़ी जाएगी। इस दौरान मनोहर चारण, दीपक चावला, जुझारसिंह रेडाणा, मूलसिंह गेंहू, सवाईसिंह सुंदरा, अभिमन्यु राजपुरोहीत, अनुज खत्री, सुरेंद्र लंगेरा, तनसिंह महाबार, सवाईसिंह बूठ, देवीसिंह, आदि उपस्थित रहे।