निजीकरण के विरोध में सरपंच ग्राम पंचायत रसूलपुरा मदार पूरा को सौंपा ज्ञापन

अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के आव्हान पर मुख्यमंत्री को विद्युत निगमों में निजीकरण ठेका प्रथा को बंद करने के लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन देने का अभियान की कडी में आज सोमवार दिनांक 25 जनवरी 2021 को माननीय प्रधान अजमेर ग्रामीण अजमेर श्रीमती सीमा रावत एवं माननीय सरपंच ग्राम पंचायत रसूलपुर श्री राम लाल भाटी एवं श्री मनफूल जी रावत उप सरपंच ग्राम पंचायत रसूलपुर को ज्ञापन दिया गया। यह जानकारी देते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन हो रहे निजी करण ठेका कर्मचारियों की वजह से हादसों के बारे में अवगत कराते हुए बताया संवेदनशील सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को बर्बाद होने से बचाया जावे निगम के अरबों रुपए की संपत्ति है एवं निगम प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार देता है तथा आम नागरिक को उचित दरों पर विद्युत उपलब्ध कराने वाले उद्योग को निगम प्रशासन तहस-नहस करना चाहता है

पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी होने के उपरांत भी निगम प्रशासन द्वारा 33/11 केवी जीएसएस का संचालन फाल्ट ठीक करना नई लाइन में खड़ा करने का कार्य विद्युत विपत्र छपाई एव रीडिंग कार्य लोडिंग अनलोडिंग ट्रांसपोर्ट का कार्य ऑडिट कार्य ठेका पर कराए जा रहे हैं साथ ही अजमेर भीलवाड़ा में बांसवाड़ा शहर का पूंजीकरण किया जा रहा है विद्युत निगमों में निजी करण एवं ठेका प्रथा को तुरंत प्रभाव से रुकवाने का कष्ट करें स्थाई प्रवृत्ति के कार्य स्थाई कर्मचारियों से कराया जाऐ। ज्ञापन देते समय अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री विनीत कुमार जैन, विश्राम मालाकार जिला सहमंत्री भारतीय मजदूर संघ डिस्कॉम, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र कुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंग्ह, भीम सिंग्ह मीणा, नंदलाल बैरवा सहित भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे।