भारत में भी दौड़ेगी मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कार

इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कार

एएमजी ईक्यूएस 53 परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च

मुंबई। मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देंगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बुधवार को एएमजी ईक्यूएस 53 परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने भारतीय बाजार में नई एएमजी ईक्यूएस 53 की एक्स-शोरूम कीमत 2.45 करोड़ रुपये तय की है। जिससे यह वर्तमान में भारत का सबसे महंगा ईवी बन गया। परफॉर्मेंस वाहनों के लाइनअप के तहत एएमजी ईक्यूएस 53 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसे पिछले साल वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था। यह अब ईक्यूसी के बाद भारत में मर्सिडीज की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है, जबकि ईक्यूएस 580 को इस साल के आखिर में कंप्लीट नॉक्ड डाउन रूट के जरिए भारतीय बाजार में लाया जाएगा।

ईक्यूएस फ्लैगशिप एस-क्लास सेडान पर आधारित

इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कार

कई मायनों में एएमजी ईक्यूएस 53 इलेक्ट्रिक हो जाने की कंपनी के नजरिए में सबसे ऊपर बैठती है और इसके साथ ही एएमजी टेक्नोलॉजी के बहुप्रशंसित परफॉर्मेंस की पेशकश करता है। ईक्यूएस फ्लैगशिप एस-क्लास सेडान पर आधारित है, लेकिन इसमें बहुत कुछ है जो इसे अलग करता है। और ईक्यूएस प्रेमवर्क के भीतर, एएमजी-ईक्यूएस 53 सरताज है और इसे एक शून्य-उत्सर्जन वाहन रखने के मकसद के साथ विकसित किया गया है जो मर्सिडीज ब्रांड को परिभाषित करने वाली लग्जरी की पेशकश करते हुए अभी भी प्रभावित करने के लिए प्रदर्शन करता है।

लुक और डिजाइन

इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कार

एएमजी ईक्यूएस 53 का सिल्हूट काफी हद तक ईक्यूएस 580 के जैसा ही है जो इस साल के आखिर में आ रही है। लेकिन करीब से देखने पर ऐसे कई एलिमेंट्स हैं जिससे यह पता चलता है कि यह वास्तव में एक एएमजी है। इस मॉडल में ऐसी कई चीजें देखने को मिलती हैं जिससे इसकी स्टाइल लैंगवेज का पता चलता है। इसका फ्रंट बोनट विंग्स को ओवरलैप करता है, एएमजी स्पेसिफिक ब्लैक पैनल ग्रिल पर वर्टिकल स्ट्रट्स, ग्लॉस ट्रिम के साथ हाई ग्लॉस ब्लैक में फ्रंट स्प्लिटर, 1.3 मिलियन पिक्सल प्रति लाइट के साथ डिजिटल एलईडी हेड लाइट, कम रोलिंग प्रतिरोध के साथ 21-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश दरवाजे के हैंडल जो छूने पर बाहर निकते हैं, 3डी हेलिक्स डिजाइन में एलईडी लैंप के साथ फ्लश टेल गेट, टेलगेट पर स्टार बैज जैसे चीजें इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की मौत पर बढ़ा सस्पेंस