स्पीड पसंद करने वालों के लिए मर्सिडीज ने पेश किया नया प्लान

मर्सिडीज बेंज
मर्सिडीज बेंज

कीमत जानकर ग्राहक हुए हैरान

लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज ने स्पीड की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। जिसके तहत एक तय कीमत देकर कार की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। क्या है यह प्लान और कौन इसका फायदा उठा सकता है। इसकी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।

क्या है प्लान

मर्सिडीज बेंज
मर्सिडीज बेंज

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज की ओर से खास ग्राहकों के लिए खास प्लान की पेशकश की गई है। इस प्लान के तहत कार में और ज्यादा स्पीड की चाहत रखने वाले ग्राहक अपनी मर्सिडीज को और तेज बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक तय रकम का भुगतान कंपनी को करना होगा। जिसके बाद कार की स्पीड बढ़ जाएगी।

कितना लगेगा चार्ज

मर्सिडीज बेंज
मर्सिडीज बेंज

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसके लिए ईयरली सब्सक्रिप्शन फीस ली जाएगी। इस सुविधा को 1200 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर लिया जा सकेगा। भारतीय रुपये में यह कीमत करीब 98 हजार रुपये बनती है।

किन कारों पर मिलेगी सुविधा

मर्सिडीज बेंज
मर्सिडीज बेंज

कंपनी की ओर से अमेरिका में जिन कारों पर स्पीड बढ़ाने के लिए एनुअल प्लान ऑफर किया जा रहा है। उनमें सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही शामिल हैं। अमेरिका में कंपनी की ओर से ईक्यू सीरीज की कारों पर इस सुविधा को दिया जा रहा है।

कितनी बढ़ेगी स्पीड

रिपोट्र्स के मुताबिक मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कारों में ट्यूनिंग करने के बाद कार के आऊटपुट को 20 से 24 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही कार के टॉर्क को भी बढ़ाया जा सकता है। जिससे कार पहले के मुकाबले ज्यादा तेज हो जाती है और कम समय में ही उतनी रफ्तार हासिल कर लेती है। ऐसा करने से कार की स्पीड पर 0.8 से 0.9 सेकेंड तक का फर्क आता है।

किस कार पर कितना होगा फर्क

रिपोट्र्स के मुताबिक मर्सिडीज ईक्यू ईक्यूई 350 फोरमैटिक की परफॉर्मेंस 215 किलोवॉट से बढ़कर 260 किलोवॉट हो जाएगी और कार को जीरो से 60 माइल्स प्रति घंटे की स्पीड हासिल करने में छह सेकेंड की जगह सिर्फ 5.1 सेकेंड का ही समय लगेगा। ईक्यूई 350 फोरमैटिक के अलावा ईक्यूई एसयूवी 350 फोरमैटिक की परफॉर्मेंस भी उतनी ही बढ़ेगी, जिसके बाद एसयूवी को 6.2 सेकेंड की जगह 5.2 सेकेंड का समय जीरो से 60 माइल्स प्रति घंटे की स्पीड हासिल करने में लगेगा।

ईक्यूएस 450 फोरमैटिक और ईक्यूएस एसयूवी 450 फोरमैटिक की परफॉर्मेंस को 265 से 330 तक बढ़ाया जा सकेगा। इससे ईक्यूएस 450 फोरमैटिक को जीरो से 60 माइल्स प्रति घंटे की स्पीड हासिल करने में 5.3 की जगह 4.5 सेकेंड और ईक्यूएस एसयूवी 450 फोरमैटिक को 5.8 की जगह 4.9 सेकेंड का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें : देसी मिठाइयों, नमकीन पर लगेगा अनहेल्दी का लेबल