राजधानी सहित कई शहरों में सामान्य से 3 से 4 डिग्री ऊपर पहुंचा पारा

जयपुर। पिछले एक सप्ताह से लगातार दिन में पड़ रही तेज धूप का असर अब रातों पर भी दिखने लगा है। रात में कई शहरों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर पहुंच गया है, जो सामान्य दिसंबर में रहने वाले तापमान से 3-4 डिग्री ऊपर है। बीती रात दर्ज न्यूनतम तापमान को देखें तो सबसे गर्म शहर पाली रहा, जहां रात में 17.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और फलौदी में रात का तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया। सबसे कम तापमान चूरू में 9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 11 या 12 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ेगा।