एमआईए प्रतिनिधि मण्डल की जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी से भेंट

जोधपुर। मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने आज जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी से भेंट कर उनके पुनः जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण करने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। एमआईए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा एवं सचिव निलेश संचेती ने बताया कि औद्योगिक विद्युत उपभोक्ताओं की जोधपुर डिस्कॉम से सम्बंधित समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर उनके निराकरण की मांग की।

उन्होंने बताया कि उद्योगों से बिजली बिलों में वसूले जा रहे नगरीय उपकर को हटाने की मांग की। साथ ही राजस्थान राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा सोलर ऊर्जा उत्पादकों हेतु वर्तमान में मौजूद नेट मीटरिंग की जगह पर ग्रोस मीटरिंग व्यवस्था लागू करने के निर्णय पर निराशा जताते हुए कहा कि इससे सौलर ऊर्जा उत्पादकों व उद्यमियों को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होगा इसलिए मौजूदा नेट मीटरिंग व्यवस्था को जारी रखने हेतु जोधपुर डिस्कॉम द्वारा भी प्रयास किये जाने चाहिए। कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण मंदी के दौर को देखते हुए औद्योगिक विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत दरें नहीं बढाने हेतु आग्रह किया। 

जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने कहा कि जोधपुर डिस्कॉम द्वारा श्री अशोक गहलोत की औद्योगिक विकास एवं विद्युत तंत्र के दुरस्त एवं सुदृढीकरण की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए डिस्कॉम के औद्योगिक एवं कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने हेतु हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने इस सम्बंध में मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से पेश सुझावों पर सकारात्मक रूप से कार्य करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: सेना भर्ती रैली 8 मार्च से, संशोधित नोटिफिकेशन अपलोड

इस अवसर पर एमआईए के पूर्व अध्यक्ष कमल मेहता, कमल सिंघवी, उमेश लीला, प्रदीप डाकलिया, उपेन्द्र भंसाली, ज्ञानीराम मालू, सहसचिव नरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज राठी, राजस्थान स्टेनलेस स्टील यूटेनशिल्स मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।