अमेरिकी दूतावास के नॉर्थ इंडिया निदेशक माइकल रोसेन्थॉल ने किया जयपुर दौरा

दो दिवसीय दौरे में मिले कई प्रमुख मंत्री और अधिकारियों से, अमेरिका आने का दिया आमंत्रण

राजस्थान फाउंडेशन के मुख्यालय में आयुक्त धीरज श्रीवास्तव से की विशेष मुलाकात

राजस्थान के विकास में अमेरिका अपनी भागीदारी निभाने को पूरी तरह तैयार: माइकल रोसेन्थॉल

राजस्थान और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्तों से बढ़ेगा निवेश : धीरज श्रीवास्तव

जयपुर। भारत में अमेरिकी दूतावास के नॉर्थ इंडिया कार्यालय निदेशक माइकल रोसेन्थॉल दो दिवसीय यात्रा पर राजस्थान की यात्रा पर आए हैं। जयपुर प्रवास के दौरान उन्होंने यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल, यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव कुँजीलाल मीणा, सेकेट्री इंडस्ट्री, एसीएस माइंस, चीफ सेक्रेटरी निरंजन आर्य से मुलाकात की। उसके बाद वे राजस्थान फाउंडेशन के मुख्यालय में आरएफ आयुक्त धीरज श्रीवास्तव से मुलाकात करने पहुंचे।

राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के दौरान माइकल रोसेन्थॉल ने राजस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर ओर मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जाना। श्रीवास्तव ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी निरंजन आर्य के साथ मुलाकात के दौरान माइकल रोसेन्थॉल ने इस बात को माना कि राजस्थान में काफी संभावनाएं हैं। राजस्थान में खनिज और प्राकृतिक सम्पदा की कमी नहीं हैँ। राजस्थान के विकास में अमेरिका एक बड़ी भूमिका निभा सकता है। राजस्थान के विकास की तेज गति से आगे ले जाने के लिए चीफ सेक्रेटरी और माइकल रोसेन्थॉल के बीच गहन चर्चा हुई। चीफ सेक्रेटरी आर्य ने रोसेन्थॉल को अहम सुझाव दिये जिसमें उन्होंने रोसेन्थॉल को यह बताया कि राजस्थान की तरक्की अमेरिका किस तरह बड़ी भूमिका निभा सकता है। रोसेन्थॉल ने इस दौरान राजस्थान मेें डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने और इंफ्रास्ट्रक्चर में अहम भूमिका निभाने के लिए अपनी ईच्छा जताई।

इनसे हुई मुलाकात

माइकल रोसेन्थॉल जयपुर प्रवास के दौरान यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल, यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव कुँजी लाल मीणा, मुख्य सचिव चीफ निरंजन आर्य, राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, दैनिक जलतेदीप और माणक के प्रबंध सम्पादक दीपक मेहता, एचएस नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता और राजस्थान पारंपरिक फैशन डिजायनर रूमा देवी की टीम से मिले और महिला सशक्तिकरण को लेकर लंबी चर्चा की।

राजस्थान के शहरी मॉडल पर काम करने की जताई जरूरत

राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान के जयपुर जोधपुर, कोटा और सीकर के निकाय किस तरह काम कर रहे हैं इस पर भी माइकल रोसेन्थॉल के साथ चर्चा हुई उन्होंने राजस्थान के इन शहरों के मॉडल सिटी बनाने की इच्छा जताई। श्रीवास्तव ने बताया कि रोसेन्थॉल को इस बात से अवगत करवाया गया कि राजस्थान के जोधपुर और सीकर जैसे शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरी आधारभूत ढांचे किस तरह तैयार किये जा रहे हैं। इसके अलावा कोटा और सीकर जैसे शहर आधुनिक और तकनीकी शिक्षा के हब बनते जा रहे हैं। इन शहरों में देश ओर दुनिया से आने वाले छात्रों के अलावा स्थानीय लोगों को एक समावेश में रखकर शहर की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाता है। माइकल रोसेन्थॉल ने इन शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर जमकर प्रशंसा की। इसके अलावा धीरज श्रीवास्तव ने बताया एक प्रोग्राम के तहत अमेरिका, राजस्थान के सराकारी डेलीगेशन के अलावा जोधपुर, कोटा शहर के मेयर को भी इनवाइट करे और उन्हें अमेरिका में अपनी प्रशासनिक व्यवस्थाओं से अवगत करवाएं साथ ही अमेरिका के प्रतिनिधि भी यहां आकर राजस्थान के शहरों की निकाय द्वारा किये जा रहे कामों का अवलोकन कर जानकारियां आदान प्रदान करें और एक दूसरे की कार्यशैली अपनाएं। इस तरह राजस्थान की तरक्की में अमेरिका अपनी अहम भागीदारी निभा सकेगा।

राजस्थान के हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं: माइकल रोसेन्थॉल

राजस्थान के बारे में बात करते हुए माइकल रोसेन्थॉल ने बताया कि राजस्थान सिर्फ हैरिटेज लुक या पर्यटन के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि यहां निवेश, उद्योग से लेकर हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। राजस्थान के विकास के लिए डिजिटलाइजेशन, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, हैल्थ और शिक्षा जैसे क्षेत्र में अमेरिका बड़ी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा रोसेन्थॉल ने कहा कि राजस्थान के व्यंजन भी पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान रखते हैं। उन्होंने चौखी ढाणी की तारीफ करते हुए कहा कि वहां राजस्थान की सतरंगी संस्कृति और ग्रामीण परिवेश आकर्षक है।

राजस्थान अतुल्य है! यहां के विकास में अमेरिका भागीदार बनकर बड़ी भूमिका निभा सकता है। राजस्थान में आने वाले निवेशकों के लिए हर सुविधाएं मौजूद हैं। राजस्थान फाउंडेशन भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। अमेरिका में बसे राजस्थानी ओर अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर राजस्थान में नये आयाम स्थापित कर सकती है।

दुबई एक्सपो में राजस्थान ने निभाई बड़ी भूमिका, स्थापित किये सफलता के नये आयाम

दुबई एक्सपो में राजस्थान को लेकर राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान को उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली है। पूरी दुनिया के निवेशकों में राजस्थान को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला। ग्लोबल इंवेस्टर्स राजस्थान की तरफ मुड़ रहे हैं ओर राजस्थान में उद्योग लगाने को लेकर उत्साहित हैं। दुबई दौरे के दौरान प्रवासी राजस्थानियों ने भी बड़ी भूमिका निभाई है। हर प्लेटफॉर्म पर प्रवासी राजस्थानियों ने आगे बढ़कर हर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी मातृभूमि के प्रति निवेशकों को विश्वास दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। राजस्थान फाउंडेशन पूरी दुनिया के प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर लाने का काम कर रहा है। पूरी दुनिया में प्रवासी राजस्थानियों और निवेशकों को राजस्थान में लाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भी निवेश और उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों को हर संभव मदद सिंगल विंडो के तहत एक छत के नीचे दे रही है ताकि यहां औद्योगिक क्षेत्र के विकास में प्रदेश एक नया आयाम स्थापित कर सके।

एमओयू पर तेजी से काम करने की जरूरत

राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्वत ने कहा कि दुबई में हुए समझौते और वादे को पूरा करने के लिए अब हमारी जिम्मेदारी है। वहां निवेश को लेकर अब तक जो एमओयू हुए हैं उन पर अब तेजी से काम करने की जरूरत है ताकि प्रदेश के विकास में तेजी से आ सके। अब इन एमओयू को धरातल पर उतारने की जरूतर है।

राजस्थान फाउंडेशन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सफल प्रयास

राजस्थान फाउंडेशन को पूरी दुनिया में फैले राजस्थानी प्रवासियों को एक मंच पर लाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान फाउंडेशन की शुरुआत की थी। सीएम की यह दूरदर्शी सोच आज प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। राजस्थान फाउंडेशन अपने मंच पूरी दुनिया में फैले प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर लाकर प्रदेश से जोड़ रहा है। प्रवसी राजस्थानी भी अपने आप को मातृभूमि से जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं और प्रदेश में निवेश भी कर रहे हैं। राजस्थानी फाउंडेशन भी प्रवासी राजस्थानियों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करता आया है।