Micromax का धमाकेदार कमबैक, कंपनी IN सीरीज़ के स्मार्टफोन्स 3 नवंबर को लॉन्च करेगी

मुंबई। विदेशी व चाइनीज मोबाईल कम्पनियों को एक बार फिर से टक्कर देने के लिये भारत की अपनी मोबाइल कम्पनी माइक्रोमैक्स ने पूरी तैयारी कर ली है। Micromax के दो नए स्मार्टफोन्स 3 नवंबर को लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन का टीजऱ जारी कर दिया है।

Micromax coming back soon

Micromax ने इसके ट्वीटस भी किये है। ट्वीट में एक शॉर्ट वीडियो है जिसमें कंपनी के नए फ़ोन की झलक मिल रही है। 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस वीडियो में स्मार्टफ़ोन का रियर पैनल देखा जा सकता है। इसे देख कर लगता है कि कंपनी ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ नया फ़ोन लॉन्च कर सकती है। माइक्रोमैक्स के फ्लैगशिप Micromax In सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च से पहले इस सीरीज के 2 फोन Micromax In 1 और Micromax In 1a के लुक और डिजाइन से जुड़ी कुछ डीटेल जानकार सूत्रों से प्राप्त हुई है, जो कि बेहद पावरफुल और आकर्षक है। इन दोनों फोन के रियर यानी पिछले हिस्से में X-shaped पैटर्न हैं। माइक्रोमैक्स In सीरीज के ये दोनों फोन 3 नवंबर को भारत में लॉन्च किए जाएंगे।

रियर में X शेप पैटर्न

बुधवार को माइक्रोमैक्स ने इन स्मार्टफोन्स के लुक और डीटेल से जुड़ा टीजर जारी किया, जिसमें एक्स आकार से पैटर्न हैं, जिनसे अगर लाइट टकराती है तो साफ पता चलता है कि एक्स लिखा है। इस तरह के पैटर्न ऑनर के स्मार्टफोन्स में लंबे समय से दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि Micromax In सीरीज के स्मार्टफोन्स का बैक प्लास्टिक का बना होगा। हालांकि, लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा कि यह कितना पावरफुल है।

पावरफुल और बेहतर परफॉर्मेंस वाला

Micromax In सीरीज के स्मार्टफोन्स की जितनी भी स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले बताई जा रही हैं, उसके मुताबिक Micromax In 1a मॉडल को कंपनी 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले वाले इस फोन में MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर लगा होगा और इसकी बैटरी 5,000mAh की होगी। इसके साथ ही कैमरे में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो कि 16 MP प्राइमरी सेंसर के साथ ही 8 MP अल्ट्रा वाइड और 2 MP डेप्थ सेंसर से लैस होगा।

Micromax In smartphone

वेरियंट्स और बैटरी बैकअप

Micromax In 1 की खूबियों की बात करें तो इसे 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है, जिसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट होने की खबरें आ रही हैं। माइक्रोमैक्स इन सीरीज के इस मॉडल में 4500 mAh की बैटरी हो सकती है। माना जा रहा है कि माइक्रोमैक्स अपने फ्लैगशिप Micromax In 1 और Micromax In 1a को 7,000 से 15,000 रुपये के रेंज में भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, प्राइस से पर्दा 3 नवंबर को ही उठेगा।

मीडियाटेक G35, G85 प्रोसेसर मिलेगा

कंपनी द्वारा शेयर किए गए नए वीडियो से साफ हो रहा है कि इस सीरीज में मीडियाटेक हीलियो G35 और हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। माइक्रोमैक्स की वापसी से चीनी कंपनी शाओमी और रियलमी को चुनौती मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

फोटोग्राफी के लिए 2GB वैरिएंट के 13+2 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 3GB वैरिएंट वाले स्मार्टफोन में 13+5+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इनकी कीमत 7,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच में होगी।