माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन ने जारी की रिपोर्ट, लॉकडाउन में नई स्किल सीख रहे कर्मचारी

माइक्रोसॉफ्ट, microsoft
माइक्रोसॉफ्ट, microsoft

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के मालिकाना हक वाली लिंक्डइन की सोमवार को ‘वर्कफोर्स कॉन्फिडेंस इंडेक्स ’रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार, लॉकडाउन में मिले वक़्त का इस्तेमाल 64 फीसदी कर्मचारी सीखने और प्रोफेशनल नेटवर्क को मजबूत करने में कर रहे हैं।

वहीं 42 फीसदी पेशेवर अगले दो हफ़्तों तक नई नौकरी की तलाश करने में अपना समय बिताएंगे। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में 25 मार्च 2020 को शुरू हुआ लॉकडाउन तीन मई तक लागू है। ऐसे में घर पर लोग समय का अच्छे से उपयोग कर रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट की लिंक्डइन ने जारी की ’रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, 72 फीसदी भारतीय पेशेवर मानते हैं कि उनकी कंपनी अगले दो वर्षों में वापस प्रगति करेंगी।

इस संदर्भ में लिंक्डइन के प्रबंधक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि 33 फीसदी वरिष्ठ अधिकारियों को लगता है कि उनकी कंपनियों को अगले छह माह में कठिन समय का सामना करना पड़ेगा।

69 फीसदी वरिष्ठ कर्मी अगले दो वर्षों में अपनी कंपनियों की प्रगति के प्रति आश्वस्त हैं। वहीं निदेशक-स्तर के एक तिहाई अधिकारियों के अनुसार,कंपनियों के लिए आगे का समय खराब है। केवल 55 फीसदी कर्मचारियों के अनुसार उनकी कंपनियां उन्हें रिमोट वर्किंग का विकल्प प्रदान कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-माइक्रोसॉफ्ट की लिंक्डइन की तरह इस कंपनी ने भी उठाया बड़ा क़दम

माइक्रोसॉफ्ट, लिंक्डइन की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं

मात्र 25 फीसदी के पास फ्लेक्सिबल या पार्ट टाइम वर्किंग आवर्स में काम करने का मौका है। मालूम हो कि यह रिपोर्ट लिंक्डइन पर सक्रिय 1,000 से अधिक सदस्यों के एक ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है।