इजराइल-फिलिस्तीन तनाव : उग्रवादियों ने इजराइल ओर चार रॉकेट दागे, अल-अक्सा मस्जिद परिसर में हुई थी झड़प

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है। अब खबर है कि रविवार को फिलिस्तीन के उग्रवादियों की तरफ से इजराइल की ओर चार रॉकेट दागे गए। द टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक गाजा पट्टी से अश्कलोन शहर और उसके आसपास के इलाके में दो रॉकेट दागे गए हैं। यहां इससे पहले भी दो और रॉकेट दागे जाने का दावा किया गया है। ये जानकारी द इजराइल डिफेंस फोर्स ने दी है।

सेना के मुताबिक, पहले दो रॉकेट को आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मदद से इंटरसेप्ट किया गया। जबकि दूसरी बार में दो अन्य रॉकेट एक खुले इलाके में जाकर गिरे। अब तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।

इससे पहले 7 मई को यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद परिसर में पुलिस और फिलिस्तीनी नागरिकों के बीच झड़प हुई थी। अल-अक्सा मस्जिद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थान है। यहूदियों के लिए भी इसका बड़ा महत्व है।

चूंकि रमजान का महीना चल रहा है। इस वजह से 7 मई को यहां काफी लोग इक_ा हुए थे। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने इस झड़प के लिए इजराइल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि वह अक्सा हीरोज का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिका में युवक ने बर्थडे पार्टी में की अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत