मिस राजस्थान 2020 के ऑडिशन वीडियो कॉलिंग से हो रहे हैं ऑनलाइन

मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन का बड़ा ऐलान

  • 5700 से भी ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
  • ब्यूटी पेजेंट्स में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन का हुआ रिकॉर्ड दर्ज
  • सिमरन  शर्मा ,कंचन खटाना , निमिषा  और योगेश मिश्रा लेंगे ऑडिशन

जयपुर सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान 2020 ने किया बड़ा ऐलान । कोविड-19 की वजह से पूरे राजस्थान में धारा 144 लगाई गई है राजस्थान गवर्नमेंट ने इवेंट्स को अभी परमिशन नहीं दी है। 31 अक्टूबर तक इवेंट्स पर है रोक। इसी को ध्यान में रखते हुए मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन ने यह बड़ा फैसला लिया कि इस बार कोई भी गर्ल जो कि मिस राजस्थान में रजिस्टर्ड है, घर बैठकर सेफ्टी के साथ अपना ऑडिशन दे सकेगी और अपने सपनों को पूरा कर सकेगी।

फ्यूज़न ग्रुप व पनघट के सहयोग के द्वारा आयोजित ये देश का ऐसा पहला ऐसा रीजनल कोंटेस्ट बन गया है जिसमे इतनी बड़ी तादाद में रजिस्ट्रेशन हुए है | इसी के साथ ग्लोरी – पेजेंट एंड मॉडल ट्रेनिंग स्टूडियो में आयोजक योगेश मिश्रा, निमिषा मिश्रा एंड मिस राजस्थान 2014, सिमरन शर्मा ने करा इस बार के फॉर्मॅट का अफीशियल अनाउन्स्मेंट|

आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया की कोविड को देखेते हुए सबको ऑडिशन के लिए बुलाना संभव नहीं है इसलिए  विडियो कालिंग के जरिये ऑडिशन का निर्णय लिया गया है   जिसमे 150- 200 को इंटरव्यू राउंड के लिए सेक्लेक्ट किया जायेगा और उसके बाद टॉप 28 फाइनलिस्ट के साथ कोविड गाइड लाइन्स को ध्यान  में रखते हुए ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा|