विधायक गौड़ ने वार्ड नम्बर 17 में सीसी रोड़ का किया शिलान्यास

  • 10 लाख रूपये की लागत से बनेगी सड़क
  • मेडिकल कॉलेज निर्माण व कृषि महाविधालय प्रारम्भ होने पर गौड़ का किया नागरिक अभिनंदन

गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने श्रीगंगानगर के वार्ड नम्बर 17 में शिक्षा विभाग के पीछे धोबी मोहल्ले में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक गौड़ ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रा गंगानगर में निर्माण व विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।

नागरिकों के लिये सड़कों का विकास, स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के लिये भवनों का निर्माण किया जा रहा है। श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य प्रगति पर है। मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिये अलग-अलग होस्टल, एकेडमिक ब्लॉक का कार्य चल रहा है।

कृषि महाविधालय में सीटें 60 से बढ़ाकर 120 कर दी गई है। इसके अलावा सभी मुख्य सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा। गौड़ ने कहा कि विधानसभा गंगानगर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में समग्र विकास करवाया जा रहा है। किसी भी वार्ड व गांव को विकास के वंचित नहीं रखा जायेगा। विकास कार्यों का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिलेगा।

इस अवसर पर वार्ड नम्बर 17 की पार्षद संतोष वर्मा, सुरेन्द्र कुमार वर्मा सहित वार्ड के गणमान्य नागरिकों तथा महिला शक्ति द्वारा श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण व कृषि महाविधालय की सौगात देने पर उत्साह के साथ विधायक गौड़ का नागरिक अभिनंदन किया गया। विधायक गौड़ को फलों से तौला गया। इस अवसर पर वार्ड की 6 आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं, सहयोगिनी, सहायिकाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सर्व जे.पी.श्रीवास्तक, प्रेम नायक, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, दलीप लावा, विनोद कौशिक, विजेन्द्र स्वामी, सुशील चौधरी, रमेशचन्द्र शर्मा, जगरूप सिंह, रिछपाल पन्नू, गिरधारी राव, जसवीर सिंह, सुखविन्द्र सिंह, सुभाषचन्द्र शर्मा, सुरेशचन्द्र, राजकुमार राव, मुकेश शर्मा, रामचंद शाक्य, संतोष परिहार, राजकुमारी, रेशमा देवी, चन्दा देवी, मीरा, शशिकला सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार गंभीर, शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश