विधायक बोलीं-शिविरों में पात्र लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाए

चूरू। विधायक कृष्णा पूनिया ने शनिवार को भीमसाना में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोडऩे, भूमिहीनों को भू-आबंटन करने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है।

शिविर में विधायक पूनिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। पूनिया ने ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष सतीश गागड़वास आदि मौजूद रहे।

प्रशासन गांवों के संग अभियान राज्य सरकार का सफल प्रबंधन- विधायक चाचाण

रतनगढ़. नोहर विधायक अमित चाचाण शनिवार को रतनगढ़ आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान आमजनता के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। अभियान के माध्यम से सरकार जनता से सीधा जुड़ रही है। विधायक ने कहा कि कोविड काल में राज्य सरकार ने सफल प्रबंधन करके अच्छा कार्य किया है।

इस अवसर पर महेश प्रजापत, हेमंत सारस्वत, अग्रवाल समाज के अशोक बाजोरिया, वासुदेव सांगानेरिया, कुलदीप चौधरी, अरुण रामगढिय़ा, प्राचीन श्याम मंदिर के प्रदीप धडऱ्, मनीष रिणवां, श्याम परिवार के मनोज जोशी, लक्ष्मीनारायण बणसिया ने चाचाण का स्वागत किया।

इधर, प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों की सुविधार्थ समाजसेवी इंद्रराज खीचड़ ने फोटो स्टेट मशीन प्रदान की गई है। अब शिविरों में ग्रामीण निशुल्क अपने दस्तावेजों की कॉपी करा सकेंगे। खीचड़ ने कहा कि जब तक शिविर चलेगा, तब तक यह सेवा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें-एनसीसी के सात राज बटालियन ने निकाला पैदल मार्च