मोदी सरकार पाली सांसद चौधरी ने 5 किलो प्रिटेंड थैले के साथ किया निशुल्क खाद्यानों का वितरण

जोधपुर/पाली- आज दिनांक 19.09.2021 को पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व पाली सांसद पी.पी. चौधरी ने पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा के रूपावास गांव सहित गुंदोज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यानों के थैलों का वितरण किया एवं उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया।

वितरण के बाद सांसद चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकटकाल के दौरान आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् देषभर के 80 करोड़ परिवारों को निषुल्क खाद्याान वितरण करने का प्रावधान किया हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार ने हमेषा गांव-गरीब व किसानों के हित में काम किया है और अनेक योजनाएं के जरिए सभी वर्गों तथा विषेष रूप से गरीब लोगो को लाभ पहुचाया है।

निषुल्क अन्न पाकर लोगों ने मोदीजी का धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री के लम्बी आयु की कामना की। पाली सिटी के लाखोटिया तालाब की सफाई की – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे 20 दिवसीय सेवा और समर्पण अभियान के तहत पाली सांसद चैधरी ने पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख और स्थानीय कार्यकताओं के साथ लाखोटिया तालाब पिछले कई दिनों से कचरे से अटा पड़ा हुआ था। कचरे व गदंगी के कारण लोग यहां पर घूमने भी नहीं आ पाते थे।

ऐसे मे पाली सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधिओं ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प निहित तालाब की साफ-सफाई की और इसके बाद स्थानीय प्रषासन को नियमित रूप से तालाब की साफ-सफाई करने हेतु आवष्यक निर्देष दिए। इसके अलावा सांसद चैधरी ने पाली प्रधान श्रीमती मोहनी पुखराज पटेल के यहां आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। वही अपना घर आश्रम, पाली में नगर परिषद् द्वारा निर्मित माॅ अन्नपूर्णा भोजनषाला के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया।

इस भोजनषाला में निषक्तजनों एवं जरूरतमंदो के निषुल्क भोजन तैयार किया जाएगा। इन कार्यक्रमों मे प्रदेष महामंत्री भजनलाल शमार्, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, जिलाध्यक्ष मंषाराम परमार, नगर सभापति श्रीमती रेखा राकेष भाटी, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, राकेष भाटी, निषुल्क अभियान के जिला संयोजक पूनमसिंह मोहनी देवी, पुखराज पटेल, गुंदोज मंडल अध्यक्ष गणेष पटेल, नरेष ओझा सहित स्थानीय पदाधिकारी कार्यकर्ता व लाभार्थी परिवारों के कई सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अनन्त चतुर्दशी के कलश हुए, माल की बोली भी लगाई गई