मोहम्मद आमिर फिर कर सकते हैं वापसी, इस वजह से लिया संन्यास वापसी का फैसला

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के करिश्माई तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सन्यास के फैसले को वापस ले लिया है। सन्यास वापसी के फैसले से उन्होंने अपने आलोचकों को चौंका दिया है वहीं उनके फैंस में खुशी का माहौल है। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि आमिर के पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से मतभेद थे। इसी के चलते उन्होंने सन्यास की घोषणा की थी। अब उन दोनों की इस पद से विदाई हो चुकी है।

कयास यह लगाये जा रहे हैं कि उनके जाने के बाद आमिर ने वापसी का मन बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों के पद छोड़ने के बाद आमिर ने एक मीडिया हाउस को बताया कि वह टीम के लिए उपलब्ध हैं।

इस साल जनवरी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने घोषणा की थी कि अगर कोई नया प्रबंधन होता है तो वह खुद को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए उपलब्ध कराएंगे। आमिर ने ट्विटर पर लिखा था, ”मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पाकिस्तान के लिए तभी उपलब्ध रहूंगा, जब यह प्रबंधन चला जाएगा।