मोहन भागवत ने जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज से की शिष्टाचार भेंज, रामभद्राचार्य ने कहा-भागवत का डीएनए वाला बयान अनुकूल भेंट

आरएसएस चीफ मोहन भागवत दो दिन से चित्रकूट में हैं। बुधवार को वह पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज से शिष्टाचार भेंट करने के लिए तुलसी पीठ आश्रम गए। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक के बाद रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया। भागवत से मुलाकात के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का डीएनए वाला बयान अनुकूल नहीं है।

रामभद्राचार्य यहीं नहीं रुके। उन्होंने योगी सरकार और पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत चुनाव पर भी निशाना साधा। बोले, यहां के जिला पंचायत से मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन यूपी में फिर बीजेपी की सरकार ही बनेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का कामकाज अच्छा नहीं है। योगी सरकार का काम केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित है, उसका धरातल पर कोई असर नहीं दिख रहा है।

पिछले दिनों गाजियाबाद में भागवत ने कहा था, ‘यदि कोई हिंदू कहता है कि मुसलमान यहां नहीं रह सकता है, तो वह हिंदू नहीं है। गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो इसके नाम पर दूसरों को मार रहे हैं, वो हिंदुत्व के खिलाफ हैं। ऐसे मामलों में कानून को अपना काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वो किसी भी धर्म का हो।

यह भी पढ़ें- आईआईटी डायरेक्टर्स से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की बात, नए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी रहे मौजूद