मोइन अली कोरोना से पूरी तरह उबरे, पहले टेस्ट में होंगे उपलब्ध

भारत दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोइन अली कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं। वे 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे। मोइन ने इस बीमारी से जंग के अपने अनुभव के बारे में कहा, मुझे सबसे ज्यादा परेशान थकान ने किया।

मैंने अपने जीवन में कभी इस तरह की थकान महसूस नहीं की थी। स्वाद गंवाने से लेकर तेज सिरदर्द की समस्या भी हुई। मैं नहीं चाहता कि किसी को यह बीमारी हो और इस तरह के कष्ट से जूझना पड़े। मोइन ने यह भी कहा कि भविष्य में जब भी उनके लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी वे इसे जरूर लगवाएंगे।

भारत दौरे से पहले इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है। मोइन भी श्रीलंका गए थे लेकिन कोरोना डायग्नोज होने के कारण उन्हें आइसोलेशन में रहना पड़ा।

उन्होंने 14 दिन होटल के एक कमरे में अलग-थलग गुजारे। मोइन ने कहा, मैं नहीं जानता 14 दिन मैंने किस तरह बिताए। शुरुआत में ज्यादा समस्या नहीं हुई, लेकिन आखिरी 4 दिन काफी भारी बीते। मैं शारीरिक रूप से ठीक हो चुका था लेकिन मुझे बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। यह काफी कठिन था।