प्रदेश में मानसून की दस्तक : दक्षिण राजस्थान के रास्ते आए मानसून के बादलों ने झालावाड़ को तरबतर किया, कई जिलों में हुई बारिश

राजस्थान में कल मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया। दक्षिण राजस्थान के रास्ते आए मानसून के बादलों ने झालावाड़ को तरबतर कर दिया। बांसवाड़ा, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में मानसून की पहली बारिश में 3 इंच से ज्यादा पानी बरसा।

पाली में तेज बारिश के बाद सूखी पड़ी बरसाती नदियां बहनी शुरू हो गईं। मौसम विभाग ने आज भी इन क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश होने और आसमान में दिनभर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। प्री मानसून से जोधपुर और अजमेर संभाग के कई जिलों में बारिश हुई।

मौसम विभाग से जारी डेटा के मुताबिक बीती रात बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, सिरोही, झालावाड़ा, राजसमंद, पाली सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में अच्छी बारिश हुई। बांसवाड़ा के दानपुर, प्रतापगढ़ पीपलाखुण्ड, धरियावाद, राजसमंद के देवगढ़, चित्तौडग़ढ़ के बीदासर, राश्मी, भीलवाड़ा के सहाड़ा में 50 मिमी से 84 मिमी के बीच बारिश हुई।

पाली के बाली में 85 मिमी बारिश होने के बाद यहां बिजोवा के निकट नदी में बहने लगा। वहीं रानी की सुकड़ी नदी सुबह से तेज पानी बहना शुरू हो गया, जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गया। इस नदी में पानी की आवक बढऩे से रपट के ऊपर होकर पानी गुजरने लगा।

यह भी पढ़ें-नेपाल के तराई और उत्तर बिहार की नदियों के क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर के बीच बाढ़ का अलर्ट जारी