राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 9 सितंबर से होगा शुरू, कई बिल पारित करवाने की तैयारी में गहलोत सरकार

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 9 सितंबर शुरू होगा। संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव को सीएम ने मंजूरी दे दी है। इस बार विधानसभा सत्र का सत्रावसान नहीं किया गया था। इस दौरान सरकार सदन में आधा दर्जन बिल ला सकती है। प्रावधानों के मुताबिक 6 महीने की अवधि में विधानसभा की बैठक बुलाना जरूरी होता है।

19 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई थी। 6 महीने के प्रावधान के हिसाब से 19 सितंबर से पहले सत्र बुलाना जरूरी है। वहीं, दूसरी तरफ इस बार विधानसभा में विपक्ष सरकार को कई जनहित के मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं। इनमें प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, खराब गवर्नेंस समेत अन्य मुद्दे हैं।

अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस विधानसभा के मानसून सत्र को छोटा रखा जाएगा। यह सत्र पांच से छह दिन चलेगा। बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाकर विधानसभा का सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी। हालांकि, पूर्व सत्र का सत्रावसान नहीं होने से राज्यपाल से मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस : विधान सभा में झण्डारोहण प्रात: 8.15