मानसून सत्र पर आज केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

monsoon session
monsoon session

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले आज (रविवार) केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक आहूत की है। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रह सकते हैं। मानसून सत्र की अवधि 18 जुलाई से 12 अगस्त तक है। सरकार की ओर से इस मानसून सत्र को लेकर विपक्षी दलों के साथ चर्चा की जाएगी।

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सदन में शांति और गरिमा को बनाए रखने का आह्वान किया था। बैठक में जानकारी दी गई थी कि संसद के कामकाज की सूची के अनुसार सदनों में 14 लंबित विधेयक और 24 नए विधेयक शामिल हैं।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सदस्यों को जानकारी दी थी कि सत्र के दौरान 18 बैठक होंगी और कुल 108 घंटे का समय होगा। इसमें करीब 62 घंटे सरकारी कामकाज के लिए होंगे। बचा हुआ समय प्रश्नकाल, शून्यकाल और गैर-सरकारी कामकाज के लिए आवंटित होंगे।