राजस्थान में धीमा पड़ा मानसून, अब गर्म हवा बढ़ा रही प्रदेश का पारा

राजस्थान में बीते दो सप्ताह से चल रहा लगातार बारिश का दौर आज से धीमा पड़ गया है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ अब पूर्वी राजस्थान में भी गर्मी का असर बढऩे लगेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून का सिस्टम बदलने के कारण बारिश का दौर कमजोर पडऩे लगा गया है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी।

प्रदेश में आज के मौसम की स्थिति देखे तो जयपुर में सुबह से मौसम साफ है और धूप निकलने के साथ गर्मी का असर बढ़ गया है। उमस से भी लोग परेशान हो गए। यही स्थिति सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर समेत अन्य पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बनी हुई है।

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर सरकुलेशन में परिवर्तित हो गया है। इस सिस्टम के असर से कोटा संभाग के जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान कुछेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट के निजीकरण की तैयारी पूरी, 12 अगस्त से अडानी समूह का 2 माह का ऑब्जर्वेशन पीरियड शुरू होगा