अगले सप्ताह तक प्रदेश के कई जिलों में पहुंचेगा मानसून, तापमान में भी होगी गिरावट

बंगाल की खाड़ी से चली हवाओं ने मानसून को गति देनी शुरू कर दी है। इसके कारण मानसून भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर जिलों में अगले सप्ताह तक प्रवेश कर जाएगा। इसके प्रभाव के कारण प्रदेश 10 जुलाई से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। 10 और 11 जुलाई को राज्य में कोटा, उदयपुर संभाग के कई जिलों में तो भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी हवाओं का पैर्टन बदलकर पश्चिम की तरफ हो गया है। इससे 9 और 10 जुलाई से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढऩे की परिस्थितियां बन गई है।

इसके साथ ही भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में बारिश का दौर चलेगा। 10 और 11 जुलाई को कोटा और उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, बारां, झालावाड़ इलाके में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 10 जुलाई से तापमान में भी गिरावट होगी और 3-4 डिग्री तक पारा गिर सकता है।

प्रदेश में फिलहाल मानूसन की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रही है, ये स्थिति 20 जून से बनी हुई है। 18 जून को मानसून के प्रदेश में एंट्री करने के बाद से मानसून की गति थम गई। पश्चिमी क्षेत्र पाकिस्तान से चली गर्म हवाओं के कारण मानसून आगे नहीं बढ़ सका। अब जब मानसून के आगे बढऩे की परिस्थितियां अनुकूल हुई है तो 13 जुलाई तक भरतपुर, अजमेर, जयपुर और जोधपुर जिलों में मानसून प्रवेश कर जाएगा।

यह भी पढ़ें-अब प्रदेश में स्कूल खोलने की तैयारी, आज कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला