स्मार्ट और एंड्रॉयड एलईडी, डबल डोर फ्रिज व वाशिंग मशीन की ज्यादा बिक्री

श्रीगंगानगर। दिवाली और इसके बाद होने वाली शादियों के उपलक्ष्य में ग्राहकों को आकर्षिक करने लिए इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार सजने लगे हैं। धनतेरस के लिए लोगों ने बुकिग करवानी शुरू कर दी है। मंदी की मार से गुजर रहे इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भीड़ बढऩे से दुकानदारों में भी उत्साह जागा है। उन्होंने बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपनी सेल बढ़ाने के लिए सभी प्रोडक्ट पर ऑफर भी शुरू कर दिए हैं।

बाजार में स्मार्ट और एंड्रायड एलईडी, डबल डोर, बड़े डबल डोर, साइड बाई साइड की फ्रिज,
फ्रंट और टॉप लोड वाशिंग मशीन की बिक्री ज्यादा हो रही है। बाजारों में सभी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटमों पर 10 से 17.50 तक कैशबैक की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहकों को लुभाने के लिए गिफ्ट वाउचर भी दिए जा रहे हैं।

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 7 से लेकर 80 हजार तक की वॉशिग मशीन उपलब्ध है तो 10 से 2 लाख रुपए तक के एलईडी टीवी भी ग्राहकों को खूब प्रभावित कर रही है। इसके अलावा बाजार में माइक्रोवेव ओवन 5 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक मिल रहा। लोगों ने अपने-अपने हिसाब से पसंदीदा आइटमों की एडवांस बुकिंग भी करवा रहे हैं।

इसके साथ ही मोबाइल और लैपटाप की बिक्री में खूब बूम देखने को मिल रहा है। केदार चौक स्थित अग्रवाल एप्लायंसेज शोरूम के मालिक संजय अग्रवाल बताते हैं कि कोविड महामारी के इस दौर में हालात सुधरने के साथ ही ग्राहक भी बाजारों में निडर होकर आ रहे हैं। इससे दुकानदारों का हौसला और भी ज्यादा बढ़ रहा है।

दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार का त्योहारी सीजन बीते साल में हुए घाटे की भरपाई तो करेगा ही साथ ही मुनाफा भी देगा। उन्होंने बताया कि वरफुल के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी पर 15 प्रतिशत तक कैशबेक की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ में वरफुल के सभी वॉशिंग मशीनों के गारंटी समय को 5 से 10 साल तक के लिए भी बढ़ा दिया गया है।

इस सुविधा का ग्राहक 15 नवंबर तक फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यहां 9 हजार से 50 हजार रुपए तक की वॉशिंग मशीन, 5 से 30 हजार रुपए तक के माइक्रोवेव ओवन, 10 से 1.50 लाख रुपए तक के फ्रिज और 15 हजार से 1 लाख रुपए तक की एलईडी की कई शृंखला ग्राहकों के लिए मौजूद है। उनका कहना है कि इस बार के त्योहारी सीजन की खास बात है कि श्रीगंगानगर के आसपास से भी ग्राहक सामान की खरीदारी के लिए यहां आ रहे हैं।

आईएफबी कंपनी के मैनेजर अमित शर्मा बताते हैं कि कोरोना के समय व पिछले 2 महीने से बाजार में मंदी थी, लेकिन नवरात्र से सेल में तेजी आई है। इस बार कंपनियों ने कई तरफ के ऑफर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डिस्काउंट, गिफ्ट, एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर दिए हैं। इसकी वजह से भी ग्राहक खरीदारी करने में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। 40 डी ब्लॉक नजदीक वकीलों वाली डिग्गी स्थित आईएफबी शोरूम के ऑनर निपुन बंसल ने बताया कि उनके पास 7 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक वॉशिंग मशीन, 5 हजार रुपए से शुरू होकर 1 हजार रुपए तक माइक्रोवेव ओवन, 20990 से लेकर 60 हजार रुपए तक के एसी व 10 हजार से 2 लाख रुपए तक की एलईडी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें-ग्रामीण शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं : भाटी