देश में 2.59 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले, 4209 मरीजों ने तोड़ा दम

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई। वहीं, संक्रमण से 4,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई।

देश में अभी 30,27,925 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में तमिलनाडु में 35,579 मामले हैं, इसके बाद केरल में 30,491 मामले, महाराष्ट्र में 29,911 मामले, कर्नाटक में 28,869 मामले और आंध्र प्रदेश में 22,610 मामले हैं।

इन पांच राज्यों से लगभग 56.81 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 13.71 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

महाराष्ट्र में एक दिन में 984 लोगों की मौत के साथ अधिकतम हताहतों की सूचना मिली, इसके बाद कर्नाटक में 548 दैनिक मौतें हुईं।

तमिलनाडु और केरल केवल दो राज्य हैं जहां 30,000 से अधिक दैनिक कोविड मामले हैं। दिल्ली में सकारात्मकता दर लगभग 5 प्रतिशत है और मुंबई में 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है। चेन्नई और बेंगलुरु में भी पॉजिटिविटी रेट में सुधार दिखा है।

यह भी पढ़ें- गढ़चिरौली में कमांडोज ने मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराया, शव बरामद होने की हुई पुष्टि