देश में आज 2.76 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले मिले, 3874 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के कारण 24 घंटों में 3,874 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले में मौत के आंकड़ों में आज गिरावट देखी गयी हैं। भारत में 2,76,110 नए मामले दर्ज किए गए।

सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में तमिलनाडु में 34,875 मामले हैं, इसके बाद कर्नाटक में 34,281 मामले, महाराष्ट्र में 34,031 मामले, केरल में 32,762 मामले और आंध्र प्रदेश में 23,160 मामले हैं। इन पांच राज्यों से लगभग 57.64 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 12.63 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,23,55,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.74 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 19 मई तक कुल 32,23,56,187 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 20,55,010 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने योगी को पत्र लिखकर कहा-सरकार कई जनकल्याणकारी कदम उठाएं