भारत में पिछले 24 घंटे में 2.81 लाख से अधिक नए मामले सामने आए, 4106 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के 2,81,386 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,49,65,463 हो गई। पिछले 27 दिन में एक दिन में सामने आए ये सबसे कम नए मामले हैं।

वहीं, संक्रमण से 4,106 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 35,16,997 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 14.09 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें-नारद स्टिंग मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को किया गिरफ्तार, ममता पहुंची सीबीआई दफ्तर