68 हजार से अधिक नागरिक हुए टीकाकृत, देर शाम तक चला कोविड वैक्सीनेशन

हनुमानगढ़। जिले में गुरुवार 9 सितम्बर को सूर्योदय के साथ ही टीम हनुमानगढ़ ने मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत टीकाकरण शुरू कर दिया। जिले को अब की बार 98 हजार 470 कोविशील्ड की डोज प्राप्त हुई थी, जिसके लिए गुरुवार सुबह से ही टीकाकरण शुरु किया गया, जो देर शाम तक जारी रहा।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर टीम हनुमानगढ़ द्वारा जिले में वैक्सीन आते ही लाभार्थियों को टीकाकृत करने में जुट जाती है। अधिक मात्रा में वैक्सीन होने से देर शाम तक वैक्सीन लगाने का सिलसिला जारी रहता है। गुरुवार को भी देर शाम तक कोविड वैक्सीनेशन जारी रहा।

जिले में गुरुवार शाम तक 68 हजार से अधिक नागरिकों का वैक्सीनेशन हो चुका था। कई टीकाकरण केन्द्रों पर अभी भी वैक्सीनेशन जारी था। जिला स्तरीय अधिकारियों, बीसीएमओ एवं अन्य चिकित्साकर्मियों द्वारा वैक्सीनेशन स्थल पर जाकर व्यवस्थाएं देखी और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आज वैक्सीनेशन के लिए 347 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु के नागरिकों का प्रथम व द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन किया गया। समाचार भेजे जाने तक 68632 नागरिकों का टीकाकरण हो चुका था।

यह भी पढ़ें- ‘बाबू अधिकार महारैली’ में शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए दिया न्योता